-
Advertisement
Jai Ram ने राजनाथ सिंह से की मुलाकात
नई दिल्ली। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Union Defense Minister Rajnath Singh) से भेंट की। सीएम ने केंद्रीय मंत्री से 27 दिसंबर को वर्चुअल मोड के माध्यम से राज्य सरकार के तीन साल पूरे होने के कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया। उन्होंने केंद्रीय रक्षा मंत्री को बताया कि कोविड-19 प्रोटोकॉल के कारण इस वर्ष कार्यक्रम का आयोजन वेबिनार के माध्यम से किया जा रहा है। उन्होंने पिछले तीन वर्ष के दौरान राज्य को सहयोग प्रदान करने के लिए केंद्रीय मंत्री का धन्यवाद भी किया। उन्होंने राज्य से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा की। राजनाथ सिंह ने सीएम को तीन साल सफलतापूर्वक पूरे होने पर बधाई दी। उन्होंने राज्य को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।