-
Advertisement
हिमाचल उपचुनाव: क्षेत्रवाद तो तब होता था जब सरकार बदलते ही टोपियों का रंग बदलता था
बंजार। सीएम जयराम ठाकुर ने शनिवार को बंजार विधानसभा क्षेत्र के लारजी में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम कांग्रेस पर हमलावर रहे और कहा कि प्रदेश में क्षेत्रवाद की राजनीति कांग्रेस की देन है। क्षेत्रवाद इतना ज्यादा बढ़ गया था कि सत्ता बदलते ही लोगों की टोपियों के रंग बदल जाया करते थे। सांस्कृतिक पहचान के नाम पर होने वाली इस राजनीति को भी हमने खत्म कर दिया। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि इनके कुछ नेता बेवजह कुछ मुद्दे उठाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन हम जानते हैं कि हमने पूरी निष्ठा से प्रदेश हित में काम किया है। कोरोना जैसे संकट काल में भी हमने काम रुकने नहीं दिया। आज उनके पास बोलने के लिए कुछ नहीं है। कोरोना काल में हमने जिंदगी और काम में संतुलन बनाया और लोगों को बचाने के साथ-साथ विकास के काम भी किए। इस दौरान उन्होंने बंजार में हुए विकास कार्य गिनाए और यहां से विधायक सुरेंद्र शौरी की भी तारीफ की।
यह भी पढ़ें:जयराम ठाकुर बोले: जल्द हिमाचल का होगा जोगिंद्रनगर का शानन पावर प्रोजेक्ट
सीएम ने कहा कि कांग्रेस के लोग कहते हैं कि चार साल के कोई चार काम गिनाओ। मैं उनको कहना चाह रहा हूं कि आज हर विधानसभा क्षेत्र में सैकड़ों करोड़ के काम चले हुए हैं। कोरोना काल में जब लोगों के बीच नहीं जा सकते थे, तब भी हमने वर्चुअल माध्यम से साढ़े चार हजार करोड़ के उद्घाटन व शिलान्यास किए। जयराम ठाकुर ने कहा कि हमने बुजुर्गों को सम्मान देने का काम किया। गृहिणी सुविधा योजना के तहत महिलाओं को गैस चूल्हे बांटे, गरीबों के लिए हिमकेयर योजना लाई ताकि उन्हें मुफ्त इलाज मिल सके। लेकिन कांग्रेस गरीबों के लिए चलाई गई योजनाओं को काम नहीं मानती। यह वही व्यक्ति समझ सकता हो जिसने गरीबी देखी हो। मैंने गरीबी देखी है और सत्ता में आने के बाद से ही गरीबों के लिए काम किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सहारा योजना सहित सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य योजनाओं का भी जिक्र किया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…