-
Advertisement
9 बजकर 9 मिनटः कहीं जले दीए तो कहीं मोमबत्ती
शिमला। कोरोना इमरजेंसी के बीच हिमाचल सहित पूरे देश में 9 बजे बिजली बंद कर लोगों ने दीप और मोमबत्ती जलाई। 9 बजकर 9 मिनट तक बिजली बंद रखी। सीएम जयराम ठाकुर ने भी अपनी पत्नी साधना ठाकुर ल अन्य सहित दीप जलाया। पूर्व मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने भी लाइट बंद कर रोशनी की। वहीं, कुछ लोगों ने इस अवसर पर पटाखे भी फोड़े। हालांकि, पटाखे फोड़ने की बात पीएम नरेंद्र मोदी ने कही थी। बता दें.कि पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत वासियों से आज 5 अप्रैल को नौ बजे 9 मिनट तक बिजली बंद करके दीप और मोमबत्ती की रोशनी करने आह्वान किया था।