-
Advertisement
शांता से मिलने पालमपुर पहुंचे जयराम
पालमपुर।पूर्व सीएम शांता कुमार(Former CM Shanta Kumar) की पत्नी संतोष शैलजा के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) पालमपुर पहुंचे। उन्होंने शांता कुमार के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। साथ ही दिवगंत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट कीं। सीएम ने कहा कि संतोष शैलजा एक शिक्षाविद्, लेखक और सामाजिक कार्यकर्ता थीं, जो हमेशा गरीब और दलित लोगों के हित के लिए खड़ी रहती थीं। उनका जाना एक बहुत बड़ी क्षति है। बता दें कि पूर्व सीएम शांता कुमार की पत्नी संतोष शैलजा का आज सुबह करीब सवा चार बजे निधन हो गया। वह कोरोना पॉजिटिव आने के चलते 24 दिसंबर से मेडिकल कॉलेज टांडा में भर्ती थीं। आज आईमा स्थित श्मशानघाट पर कोविड (Covid) के प्रोटोकॉल के तहत उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनके बेटे ने चिता को मुखाग्नि दी।