-
Advertisement
AAP ही सारे फैसले ले ऐसा एमओयू नहीं हुआ, कांग्रेस महापंडितों की भविष्यवाणियां हो रहीं गलत
नादौन। कांग्रेस (Congress) में कुछ महापंडित बन बैठे हैं। उनकी सारी भविष्यवाणियां गलत साबित हुई हैं। जो गला फाड़ कर चीखते थे कि पंजाब (Punjab) में कांग्रेस जीतेगी, अब उनकी बोलती बंद हो चुकी है। नादौन के एक दिवसीय दौरे के दौरान सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने कहा कि अदला-बदली का रिवाज बंद हो चुका है। उत्तराखंड की तर्ज पर हिमाचल (Himachal) में भी बीजेपी सरकार रिपीट होगी। सीएम ने कहा कि एमओयू थोड़ी हुआ कि आम आदमी पार्टी (AAP) ही सारे फैसले लेगी, हमारा मार्गदर्शन करने की जरूरत नहीं है।
यह भी पढ़ें:सीएम जयराम का तंज: जिसका अध्यक्ष ही हमारी पार्टी में आ गया, उनकी राह पर हम कैसे चलेंगे
सीएम ने नादौन को दी करोड़ों की सौगात
सीएम जयराम ठाकुर ने शनिवार को नादौन (Nadaun) विधानसभा क्षेत्र के एकदिवसीय दौरे के दौरान 286 करोड़ रुपए की सौगातें दीं। उन्होंने यहां पर 46 शिलान्यास और उद्घाटन किए। सीएम जयराम ठाकुर ने नादौन शहर के नजदीक कोहला में सबसे पहले हेलीपैड (Helipad) और ट्रांसपोर्ट नगर की आधारशिला रखी। उसके उपरांत मान खड्ड पर गांव हथोल में बने पुल का उद्घाटन किया। पनसाई मैदान में आयोजित जनसभा में सीएम ने जनता की मांग पर गलोड़ में डिग्री कॉलेज खोलने और नादौन में दमकल विभाग का केंद्र खोलने की घोषणा की। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धनेटा को अपग्रेड कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने की घोषणा भी की।