-
Advertisement
जनता को मुफ्तखोर बनाने की बात करने वाले अब 300 यूनिट फ्री बिजली का कर रहे ऐलान: CM जयराम
मंडी। प्रदेश सरकार ने जब प्रदेश में 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना (125 Unit Free Electricity Scheme) शुरू की थी तो कुछ लोगों ने जनता को मुफ्तखोर बनाने की बात कही थी। लेकिन आज वही लोग चुनाव नजदीक आते ही 300 यूनिट बिजली (300 units of electricity) मुफ्त देने की बात कह रहे हैं। यह तंज सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने कसा। वह रविवार को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली शुभारंभ समारोह के दौरान संबोधित कर रहे थे।
यह भी पढ़ें:सीएम जयराम बोले- आने वाली कैबिनेट में पूरी की जाएगी जल रक्षकों की मांग
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि जब उनकी सरकार ने प्रदेश की जनता को 60 यूनिट से 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की बात कही थी तो कांग्रेसी नेताओं ने बीजेपी का विरोध किया था। अब वहीं कांग्रेसी नेता (Congress leader) चुनावों के समय 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने की बात कर रहे हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पहाड़ी व छोटा राज्य है। लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी कहीं ना कहीं हिमाचल का जिक्र करते रहते हैं। जिससे अब हिमाचल छोटा नहीं बड़ा राज्य बन गया है।
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार का 5 वर्ष कार्यकाल पूरा होने जा रहा है लेकिन कोरोना महामारी के चलते उनकी सरकार को 5 नहीं 3 वर्ष ही काम करने का मौका मिला है। महामारी के इस दौर में भी उनकी सरकार ने हर क्षेत्र में विकास करवाया है। उन्होंने कहा कि एक दौर ऐसा भी होना चाहिए, जिससे उनकी सरकार को 3 नहीं 5 वर्ष काम करने का मौका मिले। जिस तरह से प्रदेश के अन्य सीएम को सामान्य परिस्थितियों में काम करने का मौका मिला है उन्हें भी मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने 125 यूनिट बिजली मुफ्त देकर प्रदेश के लाखों उपभोक्ताओं (Millions of consumers in the state) को फायदा पहुंचाया है। उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली देकर राज्य सरकार पर 250.300 करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। वहीं अगस्त माह में 14 लाख 62 हजार उपभोक्ताओं के बिजली बिल जीरो आए हैं।
इस अवसर पर सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेश के सभी जिलों के विद्युत उपभोक्ताओं से सीधा संवाद कर बिजली के महत्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर विधायक अनिल शर्मा, राकेश जमवाल (Rakesh Jamwal) , इंद्र सिंह गांधी, हीरालाल, कर्नल इंद्र सिंह, विनोद कुमार, जवाहर ठाकुर, उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी, पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री (Superintendent of Police Mandi Shalini Agnihotri) , विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों सहित अन्य विभागीय अधिकारी व गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group