-
Advertisement
हिमाचल: बजट भाषण से ठीक पहले सीएम जयराम ने बुलाई कैबिनेट बैठक, OPS मुख्य मुद्दा
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने विधानसभा में बजट पेश करने से ठीक एक दिन पहले कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) बुलाई है। यह बैठक तीन मार्च को हिमाचल विधानसभा सचिवालय में दोपहर बाद होनी है। जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। हालांकि जयराम सरकार पिछले कुछ माह से लगभग हर वर्ग का विरोध झेल रही है। सबसे बड़ा मुद्दा इस समय पुरानी पेंशन बहाली (Old Pension Restoration) का चल रहा है। इन सारे मुद्दों पर तीन मार्च को बुलाई बैठक में चर्चा होना संभव है। वहीं चार मार्च को सीएम जयराम ठाकुर अपने कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: राजनीतिक दखल के चलते श्रमिक कल्याण बोर्ड के लाभों से मजदूर वंचित, सीएम को भुगतना पड़ेगा खामियाजा
कर्मचारी वर्ग इस बजट भाषण में सीएम जयराम ठाकुर द्वारा ओपीएस बहाली की उम्मीद कर रहा है। इसके अलावा इस कैबिनेट की बैठक में बजट के आंकड़ों को भी मंजूरी दी जाएगी। सीएम का बजट भाषण चार मार्च को है और इससे पहले दो मार्च को वह शिवरात्रि की जलेब के लिए मंडी जाएंगे। सीएम जयराम का शिवरात्रि की नाइट के लिए मंडी में ही रुकने का कार्यक्रम है और तीन मार्च को मंडी से शिमला लौटेंगे। इसी दिन सत्र के बीच में कैबिनेट की बैठक होगी और फिर अगले दिन वह बजट पेश करेंगे। यही वजह है कि सोमवार को होने वाली यह बैठक काफी महत्त्वपूर्ण मानी जा रही है। सरकार हर मसले को इस बजट के जरिए हल करना चाहती है।
यह भी पढ़ें: ईपीएफ पर बढ़ने वाला है ब्याज, मोदी सरकार इस दिन कर करेगी ऐलान…
सीएम जयराम ठाकुर ने पिछले साल कुल 50192 करोड़ का बजट पेश किया था। इसमें राजकोषीय घाटा 7789 करोड़ बताया गया था। इस बजट में कर्मचारियों के वेतन पर खर्च 25 फीसदी और पेंशन पर 15 फीसदी था,लेकिन अब नया वेतन आयोग देने के बाद इस देनदारी में भी बदलाव आएगा। इसका असर भी नए बजट में ही दिखेगा। पिछले बजट में सीएम जयराम ने राष्ट्रीय पेंशन योजना यानी एनपीएस को लेकर अपना शेयर बढ़ाने का ऐलान किया थाए लेकिन इस बार सरकार पर न्यू पेंशन को पूरी तरह खत्म कर ओल्ड पेंशन को लागू करने का दबाव है। यही कारण है कि इस बजट पर सभी वर्गों की नजरें टीकी हुई हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…