-
Advertisement
जयराम बोले- पटक-पटक कर मारना तो पहली बार सुना, ऐसे शब्द का इस्तेमाल ठीक नहीं
घुमारवीं। प्रदेश में इस समय कांग्रेस के विधायक विक्रमादित्य सिंह के बयान पर बवाल मचा हुआ है। हालांकि उन्होंने इस पूरे प्रकरण पर अपनी सफाई दी है। लेकिन सोशल मीडिया पर वह पूरी तरह से ट्रोल हो रहे हैं। सीएम जयराम ठाकुर ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वो विधायक विक्रमादित्य को कोई भी सलाह नहीं देना चाहते। विक्रमादित्य पहली बार विधायक बने हैं जबकि वह कह रहे हैं कि उन्होंने बहुत ही सरकारें देखी हैं । उन्होंने व्यंगात्मक ढंग से इस इस बात का जवाब देते हुए कहा कि जब वह पहली बार विधायक बने हैं तो इससे पहले जिन सरकारों को देखने कि वह बात कर रहे हैं तो शायद वह अपने पिता के समय की सरकारों की बात कर रहे हैं। पहली बार विधायक बनने के बावजूद वह बहुत अनुभवी हैं उनकी बातों से ऐसा लग रहा है इसीलिए वह शायद ऐसी बात कर रहे हैं।
ये भी पढ़ेः कांग्रेस आलाकमान ने विक्रमादित्य सिंह को बुलाया दिल्ली, कर्मचारियों पर दिए विवादित पर बयान पर ये कहा
घुमारवीं में मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम जयराम ने कहा कि प्रदेश के कर्मचारियों तथा अधिकारियों के बारे में पटक-पटक कर मारने जैसे शब्द इस्तेमाल करना किसी भी तरह से इन को तर्कसंगत नहीं ठहराया जा सकता। उन्हें मालूम होना चाहिए कि प्रदेश के कर्मचारी तथा अधिकारियों हिमाचल प्रदेश के विकास में एक बहुत बड़ा योगदान रहता है और कर्मचारियों तथा अधिकारियों को धमकी देना। पटक-पटक कर मारना ऐसा शब्द उन्होंने पहली बार सुना है। यह कोई जिम्मेदारी के साथ कही गई बात नहीं है। उन्हें संयम से काम लेना चाहिए क्योंकि वो एक विधायक हैं ,उन्हें मालूम होना चाहिए कि हर कर्मचारी तथा विधायक का काम करने का एक दायरा होता है। तथा वह देश और प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। इसके अलावा उन्होंने इस बारे में और कुछ कहने से इनकार कर दिया । सीएम जयराम ठाकुर ने चुनावों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनकी पार्टी की तरफ से चुनावों की पूरी तैयारी हो चुकी है सभी सीटों पर उम्मीदवारों का नाम पैनल में भेज दिया गया है। उम्मीदवार तय होते ही अगली रणनीति तय की जाएगी। जयराम ठाकुरआज सुबह सड़क मार्ग से धर्मशाला के लिए जाते समय थोड़ी देर के लिए लोक निर्माण विभाग घुमारवीं के विश्राम गृह में रुके।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group