-
Advertisement
गोवा के सीएम सावंत ने लगातार तीसरी बार जीता चुनाव, आज ही करेंगे सरकार बनाने का दावा
देश के सबसे छोटे राज्य गोवा की सांकेलिम सीट से सीएम प्रमोद सावंत (CM Pramod Sawant) लगातार तीसरी बार चुनाव जीत गए हैं। इसके बाद सावंत ने कहा कि बीजेपी 20 से ज्यादा सीटें जीत रही है। हम महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के साथ मिलकर सरकार बनाने जा रहे हैं। खबर ये भी है कि पार्टी आज ही राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में सीएम पुष्कर धामी हारे, बीजेपी की बनेगी सरकार, मुख्यमंत्री की होगी तलाश
पार्टी सीटें जीती आगे कुल
बीजेपी 19 1 20
कांग्रेस 7 4 11
आप 2 0 2
बीजेपी (BJP) के दोनों डिप्टी सीएम हारे
मनोहर अजगांवकर को कांग्रेस के दिगंबर कामत ने करीब 6000 वोटों से और चंद्रकांत केवलेकर को कांग्रेस के एल्टोन डिकोस्टा ने करीब 3000 वोटों से हराया।
चुनाव के तीन महीने पहले गोवा पहुंची
टीएमसी सभी 26 सीटों पर हारी। उसे सिर्फ 5.21 फीसदी वोट मिले। उसकी सहयोगी एमजीपी को 7.72 फीसदी वोट मिले।
लेंगुट में कांग्रेस के माइकल लोबो और डबोलिम से बीजेपी के मॉविन एच गोडिन्हो जीते।
सांकेलिम से सीएम प्रमोद सावंत 666 वोटों से जीते। उन्होंने कांग्रेस के धर्मेश सगलानी को हराया।
पणजी सीट से बीजेपी के अतानासियो मोनसेराटे 710 वोटों से जीते हैं। उन्होंने पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर के बेटे और निर्दलीय उम्मीदवार उत्पल को शिकस्त दी।
गोवा फॉरवर्ड पार्टी के प्रमुख विजय सरदेसाई फटोरदा सीट से जीते।
बीपेपी के अतानासियो मोनसेराटे उर्फ बाबुश ने पूर्व सीएम और बीजेपी के दिवंगत नेता मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल को 710 वोटों से हराया।
बीजेपी के अतानासियो मोनसेराटे उर्फ बाबुश ने पूर्व सीएम और बीजेपी के दिवंगत नेता मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल को 710 वोटों से हराया।
पिछली बार बीजेपी ने कांग्रेस से 4 सीटें कम लाकर भी सरकार बना ली थी।
गोवा में पिछली बार त्रिशंकु विधानसभा थी। कांग्रेस को 17 और बीजेपी को 13 सीटें मिली थीं। लगभग तय था कि कांग्रेस निर्दलियों की मदद से सरकार बना लेगी, लेकिन भाजपा ने पहले दावा कर दिया और सत्ता हथियाने में कामयाब हो गई। इससे सबक लेते हुए इस बार कांग्रेस ने नतीजों से तीन दिन पहले होटल में अपने विधायकों की बाड़ेबंदी कर दी। पार्टी के सीनियर लीडर पी. चिदंबरम और डीके शिवकुमार यहां मौजदू हैं।
इस बार 301 उम्मीदवारों ने यहां चुनाव लड़ा। इनमें बीजेपी के 40, कांग्रेस के 37, आप के 39, टीएमसी के 26, एमजीपी के 13 और निर्दलीय 68 कैंडिडेट्स हैं। 11.56 लाख वोटर्स ने इनकी हार.जीत का फैसला ईवीएम में दर्ज किया है।