-
Advertisement
CM Sukhu: पांच साल तक सोते रहे जयराम और लुटाते रहे प्रदेश का खजाना
Lok Sabha Election 2024: कांगड़ा। सीएम ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) ने आज कांगड़ा जिला के ज्वाली, इंदौरा और नूरपुर विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के लिए धुआंधार प्रचार किया। उन्होंने कांगड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी आनंद शर्मा (Anand Sharma) को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की और बीजेपी पर ताबड़तोड़ हमले किए। बीजेपी पर बरसते हुए सीएम ने कहा कि पिछली बीजेपी सरकार में जयराम ठाकुर पांच साल तक सोते रहे और प्रदेश का ख़ज़ाना लुटाते रहे। जबकि वर्तमान सरकार ने भ्रष्टाचार को रोकर जनता का पैसा जनता के बीच बांटा है।
1500 रुपए पेंशन में BJP डाल रही अड़ंगे
बीजेपी महिलाओं की 1500 रुपए पेंशन को रुकवाने के लिए रोज़ नए अड़ंगे डाल रही है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) और अन्य बीजेपी नेता बार-बार चुनाव आयोग के पास महिलाओं की पेंशन को रुकवाने में लगे हैं और दिल्ली से भी चुनाव आयोग पर दबाव डाला जा रहा है। यह तो कांग्रेस के विरोध के बाद चुनाव आयोग ने महिलाओं की पेंशन (Women Pension) के फ़ॉर्म भरने को अनुमति दी और अब महिलाएं योजना के फ़ॉर्म भर रही हैं। पहले बीजेपी नेता बार-बार महिलाओं की पेंशन पर सवाल पूछते थे, लेकिन अब वह महिलाओं को उनके अधिकार से वंचित करने के लिए एड़ी-चोटी का ज़ोर लगा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी अपना विरोध वापस ले ले और चुनाव आयोग अनुमति दे तो 24 घंटे में महिलाओं को 1500 रुपए पेंशन उनके खाते में ट्रांसफ़र कर दी जाएगी। अगर अनुमति नहीं भी मिली, तो जून माह में महिलाओं को दो किश्तों के 3,000 रुपए एक साथ डाले जाएंगे। वर्तमान कांग्रेस सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए अनेक प्रयास किए हैं। पुलिस में महिलाओं के लिए आरक्षण बढ़ाकर 30 प्रतिशत कर दिया है।
इस बार ईमानदारी और बेइमानों के बीच लड़ाई
सीएम ने कहा कि इस बार का चुनाव विशेष है क्योंकि लड़ाई ईमानदारी और बेइमानों के बीच है। बीजेपी ने धनबल से लोकतांत्रिक तरीक़े से चुनी हुई सरकार को गिराने का एक महीने तक असफल प्रयास किया है। कांग्रेस सरकार की लड़ाई अब जनता लड़ेगी क्योंकि लोकतंत्र की ताक़त जनबल है। उन्होंने कहा कि आपकी वोट की ताकत ही लोकतंत्र को बचा सकता है। बीजेपी ने कांग्रेस के छह विधायकों को राजनीतिक मंडी में खरीदा है और दागियों ने अपने ईमान के साथ-साथ जनभावनाओं का सौदा किया है।
खरीद-फरोख्त की राजनीति को कड़ा सबक़ सिखाएगी जनता
आज इतिहास में आजाद विधायक भी इस्तीफ़ा स्वीकार करने के लिए धरने दे रहे हैं, क्योंकि उन्होंने बीजेपी के सामान से भरे अटैची के लिए अपनी विधायक को बेच दिया है। अगर इसी तरह विधायक राजनीतिक मंडी में बिकते रहे तो जनता के वोट की क्या अहमियत रह जाएगी। एक जून को प्रदेश की जनता खरीद-फरोख्त की राजनीति को कड़ा सबक़ सिखाएगी और लोकसभा की चारों सीटों के साथ-साथ विधानसभा उप-चुनाव की छह सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार विजयी होंगे।
कांग्रेस के प्रत्याशी आनंद शर्मा राष्ट्रीय नेता
ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कांगड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी आनंद शर्मा राष्ट्रीय नेता है। जब पीएम नरेंद्र मोदी वाराणासी से चुनाव लड़ सकते हैं तो आनंद शर्मा हिमाचल के रहने वाले हैं। वह हिमाचल से राज्यसभा सदस्य रहे और उन्होंने शिमला में पासपोर्ट ऑफिस खुलवाया, कंदरोड़ी में औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए 150 करोड़ रुपए दिए, कांगड़ा में एनआईएफटी खुलवाया, पालमपुर में टी-बोर्ड का ऑफिस दिया और सांसद निधि से हज़ारों लोगों की मदद की। उन्होंने कहा कि केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद आनंद शर्मा सरकार में मंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी जब कांगड़ा सहकारी बैंक के चेयरमैन थे तो बैंक में लूट हुई, जिसकी जानकारी सरकार के पास है।
यह भी पढ़े: Mallikarjun Kharge: युवाओं को रोजगार दिलाने और संविधान को बचाने के लिए लड़ रही कांग्रेस
-रविंद्र चौधरी