-
Advertisement
मंडी में चल रही शूटिंग, बीजेपी नेता लिख रहे स्क्रिप्ट; जयराम कर रहे डायरेक्शन
Lok Sabha Election 2024: भरमौर। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) और मंडी संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) गुरुवार को जनजातीय क्षेत्र भरमौर पहुंचे। इस दौरान सीएम सुक्खू ने बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और जयराम ठाकुर पर जोरदार जुबानी हमला बोला। सीएम ने कहा ‘आजकल कंगना जी ऐसी लगती हैं कि मंडी संसदीय सीट से कोई फिल्म की शूटिंग चल रही है और बीजेपी के नेता उन्हें स्क्रिप्ट लिख रहे हैं, और डायरेक्शन जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) कर रहे हैं। हर जगह जाकर परिधान बदलना अच्छी बात है…..लेकिन बीजेपी वाले फसे हैं, उन्हें लगता कि शूटिंग की लोकेशन आज यहां है तो यहां परिधान बनाते हैं……फिर बीजेपी नेताओं ने जो स्क्रिप्ट विक्रमादित्य के खिलाफ लिखी होती है…फिर उसको पड़ते हैं। इसकी डायरेक्शन कौन दे रहा है…….कट एंड शॉट कौन कर रहा है खुद जयराम ठाकुर कर रहे हैं।’
विक्रमादित्य से क्यों डर गए जयराम ठाकुर
सीएम ने आगे कहा कि ‘जयराम को जब पता चला कि विक्रमादित्य सिंह मंडी से प्रत्याशी होंगे तो वह चुनाव लड़ने से पीछे हटने लगे। जयराम ठाकुर पूर्व मुख्यमंत्री हैं, वह विक्रमादित्य से क्यों डर गए। सीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कंगना तो लोकसभा में डायलॉग बोंलेगी लेकिन उन्हें बोलने नहीं दिया जाएगा। विक्रमादित्य आपके मुद्दों को उठाएंगे।’
चौरासी शिव मंदिर में सीएम ने टेका माथा
वहीं, सीएम ने इससे पहले चौरासी भरमौर में स्तिथ सबसे प्राचीन शिव मंदिर (Shiva Temple) में माथा टेका और भगवान का आशीर्वाद लिया। लोक निर्माण मंत्री एवम मंडी संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी विक्रमादित्य ने भरमौर की जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा कि सर्वप्रथम उतराला से बनने वाली सड़क के साथ सुरंग का निर्माण किया जाएगा। जिसके लिए सीएम ने होने वाले खर्चों के प्रावधान के साथ जल्द से काम शुरू हो इसलिए टेंडर भी लगा दिए है।