-
Advertisement
आंशिक क्षतिग्रस्त मकानों के लिए एक-एक लाख के मुआवजे का ऐलान
शिमला। सीएम ठाकुर सुखविंदर सिंह सु्क्खू (CM Sukhu) ने गुरुवार को रामपुर विधानसभा क्षेत्र (Rampur Assembly Constituency) के खड़ाहण में आपदा से हुए नुकसान (Damage Due to Rain and Flood) का जायजा लिया।
सीएम ने आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त मकानों (Partially Damaged Houses) की मरम्मत के लिए एक-एक लाख रुपये मुआवजा प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त मकानों की मुआवजा राशि बढ़ाने पर भी विचार कर रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि ग्राम पंचायत खड़ाहण सहित अन्य प्रभावित पंचायतों के संपर्क मार्गों को खोलने के लिए पर्याप्त धनराशि जारी की जाएगी।
बेघरों को स्थानांतरित करेंगे
सीएम ने कहा कि जिन परिवारों के घर और जमीन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें उचित स्थान पर स्थानांतरित किया जाएगा, ताकि वे अपना घर-परिवार फिर से बसा सकें। उन्होंने कहा कि सेब बागवानों (Apple Growers) की मदद के लिए पंचायतों में अस्थाई रास्ते बनाए जा रहे हैं, ताकि सेब समय पर मंडियों तक पहुंच पाएं और बागवानों को आर्थिक नुकसान न झेलना पड़े। जल्द ही कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार भी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे और आपदा में किसानों को हुए नुकसान का जायजा लेंगे, ताकि प्रभावितों की मदद की जा सके।
अभी तक अंतरिम राहत की पहली किस्त नहीं पहुंची
ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि बीजेपी आपदा में भी राजनीति के अवसर ढूंढ रही है। वर्तमान परिस्थितियों में हिमाचल प्रदेश को केंद्र से आर्थिक मदद की आवश्यकता है, लेकिन अभी तक अंतरिम राहत (Interim Relief) की पहली किस्त भी जारी नहीं हुई है।
दूसरी केंद्रीय टीम हिमाचल प्रदेश में आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए दौरे पर है तथा उम्मीद है कि हिमाचल प्रदेश को जल्द ही पहली अंतरिम राहत मिलेगी।
काफिला रोककर सुनीं जन समस्याएं
खड़ाहण जाते हुए सीएम ठाकुर सुखविंदर सिंह सु्क्खू ने कई स्थानों पर अपना काफिला रूकवाया तथा लोगों की समस्याएं सुनीं। भड़गांव में एक घर में रूक कर सीएम ने लोगों को आ रही दिक्कतों के बारे जानकारी हासिल की तथा सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निपटारे बारे निर्देश दिए। स्थानीय लोगों की मांग पर सीएम ने जल शक्ति विभाग को जल जीवन मिशन के तहत बनाई जा रही कुरपन पेयजल परियोजना का निर्माण कार्य 25 दिसंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए। इस पेयजल परियोजना से ठियोग तक पीने का पानी पहुंचाया जाएगा। इसके साथ ही सीएम ने निर्माणाधीन चबेर सड़क का निर्माण कार्य भी जल्द से जल्द पूरा करने के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए।