-
Advertisement
ज्वालामुखी में ब्यास नदी पर बनेंगे 2 नए पुल, सीएम ने किया ऐलान; बजट में हुआ प्रावधान
रविंद्र/ कांगड़ा। कांगड़ा जिले (Kangra District) के ज्वालामुखी (Jwalamukhi) के दौरे पर पहुंचे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhu) ने गुरुवार को बड़ा और अमतर में ब्यास नदी पर दो पुल (2 Bridges) बनाने का ऐलान किया। दोनों पुलों के लिए पीडब्लूडी के सर्वे का काम पूरा हो चुका है। अब बजट में इनके लिए प्रावधान किया जाएगा।
सीएम ने ज्वालामुखी में सरकार गांव के द्वार (Sarkar Gaon Ke Dwar) कार्यक्रम में यह सौगात नादौन और ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के लोगों को दी। उन्होंने 204 करोड़ 77 लाख के विकास कार्यों के उद्घाटन तथा शिलान्यास किए। इसके साथ ही अंब पठियार में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
यह भी पढ़े:सरकारी राशन की दुकानों में ऑनलाइन मिलेगा साबुन-शैंपू! जानें सरकार का प्लान
सीएम ने लुथान में नौ करोड़ 32 लाख की लागत से निर्मित होने वाले सुखाश्रय आदर्श ग्राम परिसर का शिलान्यास (Foundation Stone) किया। इसके बाद अंब पठियार में एचपी शिवा प्रोजेक्ट के तहत 27 करोड़ 30 लाख की लागत से निर्मित होने वाली सिंचाई योजना का शिलान्यास, भड़ोली तथा ज्वालामुखी क्षेत्र के लिए 5 करोड़ 90 लाख की लागत से निर्मित होने वाले 9 नलकूपों के कार्य का शिलान्यास, बानुए-दा-खूह में 5 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल के भवन का शिलान्यास किया।