-
Advertisement
सीएम सुक्खू की अपील- अनाथ बच्चों को अपनाने के लिए आगे आए समृद्ध लोग
लेखराज धरटा/शिमला। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) ने शिशुगृह टूटीकंडी शिमला में पल रही अनाथ बेटी ‘चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट’ (Children of The State) ज्योति का उसके भावी माता-पिता को दत्तक ग्रहण करवाया और ज्योति के भावी माता-पिता को बधाई दी। इस अवसर पर सीएम ने समाज के समृद्ध लोगों से अपील की है कि वे शिशुगृह और आश्रमों में पल रहे अनाथ बच्चों (Orphan Children) को गोद लेने के लिए आगे आएं ताकि इन बच्चों का सुखद व उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित किया जा सके।
अनाथ बच्चों को लगभग 18 करोड़ का लाभ
सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के कमजोर और गरीब वर्गों के कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत है। प्रदेश सरकार (State Govt.) ने अनाथ और असहाय वर्गों के दर्द को समझा और सीएम सुख आश्रय योजना आरंभ की है। प्रदेश के 4000 अनाथ बच्चों की अब प्रदेश सरकार ही माता, सरकार ही पिता है और इन्हें ‘चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट’ के रूप में अपनाया है। अनाथ बच्चों व बेसहारा वर्गों के लिए कानून के तहत योजना बनाने वाला हिमाचल देश का पहला राज्य बना है। इन्हें अब तक लगभग 18 करोड़ रुपए के लाभ दिए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री सुख आश्रय कोष प्रदेश सरकार के इन प्रयासों की दिशा में एक और सार्थक पहल है। इसमें प्रदेशवासियों से बहुमूल्य योगदान मिला है, मंत्रिमंडल के सहयोगियों और विधायकों ने भी अंशदान किया है। अनाथ बच्चों के रहन-सहन, शिक्षा से लेकर उनके भविष्य को सुरक्षित करने में यह कोष सहायक बना है।
यह भी पढ़े:गेस्ट फैकल्टी की पहले पॉलिसी को समझो फिर बयानबाजी करो- बोले सीएम
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group