-
Advertisement

ठेकेदारों की बकाया देनदारियों की पहली किस्त 28 अप्रैल तक जारी करें, सीएम ने दिए निर्देश
CM Sukhu: सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu)ने आज यहां वित्त विभाग (Finance Department ) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए 30 अप्रैल, 2025 से पहले लोक निर्माण विभाग ( PWD)और जल शक्ति विभाग (Jal shakti Department)के ठेकेदारों की लंबित सभी देनदारियों को जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लंबित देनदारियों (Pending liabilities)की पहली किस्त 28 अप्रैल से पहले और शेष राशि इस महीने की 30 अप्रैल तक जारी कर दी जाएगी। उन्होंने दोनों विभागों को बिल तैयार कर उन्हें भुगतान के लिए समय पर कोषागार (Treasury)में प्रस्तुत करने के लिए शीघ्रता से कार्य करने के निर्देश दिए।
विभागीय बिल 10 तारीख के बाद ही पेश करें
उन्होंने लोक निर्माण विभाग और जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को विभागीय बिल हर महीने की 10 तारीख के बाद ही प्रस्तुत करने के निर्देश दिए क्योंकि राज्य को हर महीने की 10 तारीख को केंद्रीय कर प्राप्त होते हैं। विधायक सुंदर सिंह ठाकुर, मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान, अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार चंद शर्मा, प्रधान सचिव, वित्त देवेश कुमार, सचिव वित्त डॉ. अभिषेक जैन, प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग एनपी सिंह, प्रमुख अभियंता जल शक्ति विभाग अंजू शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।
संजू चौधरी