-
Advertisement
हिमाचल में नशा खत्म करने के लिए बड़ा काम करने जा रही सरकार, अवैध खनन पर लगाम के निर्देश
DC-SP Conference: सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने डीसी-एसपी सम्मेलन(DC-SP Conference) के दूसरे दिन के कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए हमीरपुर, मंडी, कांगड़ा, कुल्लू, सिरमौर, शिमला और सोलन जिलों के अधिकारियों के साथ संवाद किया और उन्हें अपने-अपने जिलों में सुशासन पर ध्यान केंद्रित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को अवैध खनन और मादक पदार्थों के दुरुपयोग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने अवैध खनन (Illegal mining) को प्रभावी ढंग से रोकने के लिए स्थानीय लोगों को शामिल करने पर बल दिया। सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार मादक पदार्थों के दुरुपयोग के खिलाफ कार्रवाई तेज करने के लिए आईजी स्तर के अधिकारी( IG level officers) के नेतृत्व में एक विंग बनाने पर विचार कर रही है।
एफसीए मामलों में देरी के लिए जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय होगी
सीएम ने युवाओं को नशे से बचाने के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को भी दोहराया। सीएम ने सभी डीसी को एफसीए क्लीयरेंस मामलों( FCA Clearance Matters) में तेजी लाने के निर्देश दिए ताकि लोगों को समय पर विकास परियोजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि एफसीए मामलों में देरी के लिए जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने कि राज्य सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए प्रयासरत है। सीएम ने राज्य में हरित पंचायतों की स्थापना की पहल के तहत डीसी को सौर परियोजनाओं के लिए उपयुक्त भूमि की शीघ्र पहचान करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इच्छुक अनाथ बच्चों के लिए एक्सपोजर टूर को स्वीकृति देने की शक्तियां डीसी स्तर पर सौंपी जाएंगी ताकि उन्हें ऐसे एक्सपोजर विजिट (Exposure Visit) करने में किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े।
सरकारी कार्यालयों को खाली पडे़ भवनों में स्थानांतरित किया जाए
सीएम ने बेसहारा पशुओं की समस्या के समाधान के लिए डीसी को जिला मुख्यालयों पर गोशालाओं के निर्माण के लिए भूमि की पहचान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लावारिस पशु (Stray Animals)सड़कों पर दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं, वहीं किसानों के लिए भी चुनौतियां पैदा होती हैं। उन्होंने जिला प्रशासन को इस समस्या को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने डीसी को अपने जिलों में खाली पड़े सरकारी भवनों की पहचान करने और वर्तमान में किराये के भवनों में पर चल रहे सरकारी कार्यालयों को खाली पडे़ भवनों में स्थानांतरित करने के निर्देश दिए। सम्मेलन के दौरान सात जिलों के डीसी और एसपी ( DC SP Conference) ने अपने-अपने जिलों में कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं की प्रगति और उपलब्धियों पर विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।