-
Advertisement
Battle Of Dehra : पड़ोस में रहते हैं मायके वाले पर बेटी कमलेश को नहीं दे पाएंगे वोट
By Election In Dehra : धर्मशाला। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) की पत्नी व देहरा से कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर (Kamlesh Thakur) के मायके वाले अपनी बेटी को ही वोट नहीं दे पाएंगे। जबकि सीएम की पत्नी कमलेश को देहरा (Dehra) की बेटी का नारा देकर ही उपचुनाव में खड़ा किया गया है। दरअसल नादौन से ताल्लुक रखने वाले सीएम सुक्खू की पत्नी कमलेश का मायका कांगड़ा जिले की नलसूहन पंचायत में आता है। नलसूहन पंचायत जसवां-परागपुर (Jaswan-Paragpur) विधानसभा क्षेत्र में आती है। जबकि (By Election) उपचुनाव देहरा सीट पर हो रहा है। इसलिए नलसूहन पंचायत निवासी चाहकर भी अपनी बेटी और सीएम की पत्नी कमलेश ठाकुर को वोट नहीं दे पाएगा। क्योंकि ये जसवां-परागपुर विधानसभा क्षेत्र में आते हैं।
देहरा सीट पर सीएम सुक्खू की प्रतिष्ठा दांव पर
देहरा सीट पर सीएम सुक्खू की प्रतिष्ठा दांव पर है। इस सीट पर हार.जीत सीएम के राजनीतिक करियर (Political Career) के लिए अहम साबित होगी, क्योंकि इससे पहले सीएम सुक्खू अपने ही नादौन (Naduan) विधानसभा सीट से लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को लीड नहीं दिला पाए हैं। अब उन्होंने अपनी पत्नी को बीजेपी का गढ़ कहे जाने वाली देहरा सीट से प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस के लिए चिंता इस बात की है कि इस सीट पर आज तक कांग्रेस एक बार भी चुनाव नहीं जीती।
वर्ष 2008 में परिसीमन के बाद देहरा सीट अस्तित्व में आई
वर्ष 2008 में परिसीमन के बाद देहरा सीट अस्तित्व में आई। वर्ष 2012 में यहां से बीजेपी के रविंद्र रवि चुनाव जीते। वर्ष 2017 और 2022 में निर्दलीय होशियार सिंह चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचेए जो अब बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस अब तक एक भी बार इस सीट को नहीं जीत पाई। हार के सिलसिले को तोड़ने के लिए ही सीएम सुक्खू ने अपनी पत्नी कमलेश ठाकुर पर दांव खेला है। देहरा की जनता 18 महीने में दूसरी बार अपना विधायक चुनेगी। वर्ष 2022 में यहां की जनता ने निर्दलीय होशियार सिंह (Hoshiyar Singh) को विधानसभा भेजा था। मगर उन्होंने राज्यसभा चुनाव में बीजेपी को वोट के बाद इस्तीफा दिया और बीजेपी जॉइन की। इस वजह से यहां 18 महीने में ही उप चुनाव की नौबत आई है। खैर देखना होगा की देहरा इस बार क्या नतीजे लाता है।
-रविंद्र चौधरी