-
Advertisement
CM ने रैत में 5.36 करोड़ के बीडीओ कार्यालय भवन का किया शिलान्यास
रविन्द्र चौधरी/कांगडा। CM ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गुरुवार को कांगड़ा के शाहपुर (Shahpur In Kangra District) विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रैत में 5.36 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले खंड विकास अधिकारी (BDO Office Building) के कार्यालय भवन का शिलान्यास किया। इस अवसर पर CM ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने एक साल में तीन गारंटियां पूरी की हैं, जबकि पिछली बीजेपी सरकार ने पांच साल में लोगों को ठगने का ही कार्य किया।
CM ने कहा कि दूसरी गारंटी के रूप में अगले शैक्षणिक सत्र से सभी सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई (English Medium Education) शुरू की जा रही है। स्कूल प्रबंधन को बच्चों की पसन्द को ध्यान में रखते हुए स्मार्ट वर्दी (Smart School Dress) चुनने का अधिकार दिया गया है। व्यवस्था परिवर्तन के रूप में सरकार शिक्षा क्षेत्र में सुधार की दिशा में ठोस कदम उठा रही है। हमारा प्रयास है कि भविष्य की चुनौतियों के अनुरूप सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को आगे बढ़ना का मौका मिलना चाहिए। इसके दृष्टिगत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी मॉडल डे बोर्डिंग स्कूल (Model Day Boarding School) स्थापित करने के साथ ही सूचना प्रौद्योगिकी आधारित आधुनिक पाठ्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़े:चंबा के चुराह की 12 सड़कें बनाएगी सरकार, PWD मंत्री ने सदन में बताया
इन भवनों का भी होगा निर्माण
CM ने कहा कि आजादी के बाद कांगड़ा जिला में पहली बार 268 करोड़ रुपए की लागत से औद्योगिक प्लांट (Industrial Plant) स्थापित हो रहा है, जो एक वर्ष में बनकर तैयार होगा। CM ने विधायक केवल सिंह पठानिया के आग्रह पर शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में रविदास भवन, ओबीसी भवन, गद्दी भवन तथा राजपूत भवन के निर्माण का भी आश्वासन दिया।