-
Advertisement
Video: सीएम सुक्खू ने दिल्ली में किया हिमाचल निकेतन का शिलान्यास
नई दिल्ली। हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (Himachal CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने आज दिल्ली (Delhi) के द्वारका में सेक्टर 19 स्थित राज्य अतिथि गृह हिमाचल निकेतन (State Guest House Himachal Niketan) का शिलान्यास (Foundation Stone) किया। इस पांच मंजिला भवन को बनाने का मकसद देश की राजधानी में पढ़ाई कर रहे छात्रों को ठहरने की सुविधा प्रदान करना भी है। इस भवन के निर्माण पर 18.70 करोड़ की लागत आएगी। सीएम सुक्खू ने दो साल के भीतर हिमाचल निकेतन बनाने के निर्देश दिए हैं। हिमाचल निकेतन में 2 (VIP Set) वीआईपी सैट, 40 सामान्य कमरों को मिलाकर कुल 81 कमरों का निर्माण किया जाना है। भवन के धरातल में 53 गाड़ियों और 87 दोपहिया वाहनों की पार्किंग बनाई जाएगी। इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर विक्रमादित्य सिंह व पर्यटन निगम के चेयरमैन आरएस बाली (RS Bali) भी मौजूद थे।
इस अवसर पर हिमाचल वासियों को सम्बोधित करते हुए सीएम ने कहा कि हिमाचल भवन और हिमाचल सदन के अतिरिक्त अब इस भवन के निर्माण से दिल्ली में आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले हिमाचली विद्यार्थियों को ठहरने की सुविधा प्राप्त होगी। हिमाचल निकेतन विद्यार्थियों को पढ़ने तथा रहने की आरामदायक सुविधा प्रदान करेगा।वर्तमान में एम्स में चिकित्सा सुविधा के साथ विभिन्न उद्देश्यों के लिए नई दिल्ली जाने वाले प्रदेशवासियों को हिमाचल भवन तथा हिमाचल सदन में रहने की सुविधा उपलब्ध होती है। हिमाचल निकेतन से अब राष्ट्रीय राजधानी में हिमाचलियों को रहने का तीसरा विकल्प उपलब्ध होगा।
सीएम ने कहा कि हिमाचलवासी प्रतिवर्ष विशेष तौर से सर्दियों में पर्यटन की दृष्टि से देश के अन्य राज्यों की ओर रुख करते हैं। नई दिल्ली में ठहराव के दौरान उनको भी हिमाचल निकेतन में रहने का एक अन्य विकल्प उपलब्ध होगा।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य सुनिश्चित करने के साथ वर्ष 2025 तक इस परियोजना को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नियमित अंतराल में लोक निर्माण विभाग के मंत्री निर्माणाधीन भवन की समीक्षा भी करेंगे ताकि भवन का समयबद्ध निर्माण सुनिश्चित किया जा सके।