-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2023/01/cm-sukhu-13.jpg)
प्रेम कुमार धूमल से मिले सीएम सुक्खू, झुककर लिया आशीर्वाद
हमीरपुर। हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) बुधवार को पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल (Prem Kumar Dhumal) से मिलने समीरपुर पहुंचे।
![cm-sukhu](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2023/01/cm-sukhu-1-2.jpg)
उन्होंने प्रेम कुमार धूमल से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान प्रेम कुमार धूमल ने सीएम सुक्खू को हिमाचल का सीएम बनने की बधाई दी और उनका शॉल और टोपी पहनाकर स्वागत किया।
![cm-sukhu](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2023/01/cm-sukhu-3-1.jpg)
सीएम सुक्खू ने काफी देर तक धूमल के साथ बैठकर बातचीत की। सीएम सुक्खू की धूमल से हालांकि यह शिष्टाचार भेंट थी, लेकिन उनकी इस मुलाकात के राजनीतिज्ञ अलग अलग मयाने निकाल रहे है।
![cm-sukhu](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2023/01/cm-sukhu..jpg)
बता दें कि इससे पहले सीएम सुक्खू शांता कुमार से भी उनके आवास पर जाकर भेंट कर चुके हैं।