-
Advertisement

CM Sukhu: अब पशु के बीमार होने पर टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1962 पर करें कॉल
Mobile Veterinary Van: शिमला। हिमाचल प्रदेश में अब पशु (Animals) के बीमार होने पर किसान टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1962 पर कॉल करके सेवा का लाभ ले सकेंगे। पशुओं के बीमार होने पर अब उन्हें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, अब घर द्वार वह इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के सरकार के लक्ष्य के तहत आज सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (Cm Sukhvinder Singh Sukhu) ने अपने सरकारी आवास ओक ओवर से पशुपालन विभाग (Animal Husbandry Department) की मोबाइल पशु चिकित्सा वैन (Veterinary Van) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रदेश में कुल 44 मोबाइल पशु चिकित्सा वैन विभिन्न ब्लॉक में अपनी सेवाएं देगी। इस मौक़े पर पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार भी विशेष रूप से मौजूद रहे।

वैन में एक डॉक्टर और एक वेटनरी फार्मासिस्ट रहेगा मौजूद
इस मौके पर सीएम सुक्खू ने कहा कि हिमाचल सरकार (Himachal Government) हर वर्ग के हित में काम कर रही है और पशुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाना भी सरकार का सामाजिक दायित्व है। सरकार किसानों और गांव के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही है, इसी दिशा में मोबाइल पशु चिकित्सा वैन को आज शिमला से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है। वैन में एक डॉक्टर और एक वेटनरी फार्मासिस्ट मौजूद रहेगा। वहीं, इस दौरान सीएम ने कहा कि शानन प्रोजेक्ट (Shanan Project) को लेकर पंजाब सरकार सुप्रीम कोर्ट गई है लेकिन प्रोजेक्ट पर अब हिमाचल का हक है ऐसे में सरकार अब सुप्रीम कोर्ट में मामले को लेकर अपना पक्ष रखेगी।
यह भी पढ़े: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा-कोच राहुल द्रविड ने किया सांसद खेल महाकुंभ के तीसरे संस्करण का शुभारंभ
-लेखराज धरटा