-
Advertisement
बंद सड़कों और बिजली-पेयजल परियोजनाओं की बहाली युद्ध स्तर पर करें: सुक्खू
शिमला। सीएम ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्य में मौजूदा आपदा जैसी स्थिति की समीक्षा के लिए आज यहां आयोजित बैठक (Review Meeting) की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि पिछले चार दिनों में बारिश में 157 प्रतिशत की वृद्धि के कारण पूरे राज्य में भारी क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि बंद सड़कों (Blocked Roads) की बहाली में तेजी लाना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। 1220 में से लगभग 400 सड़कों को बहाल कर दिया गया है। उन्होंने विद्युत और जलापूर्ति परियोजनाओं को बहाल करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करने को कहा।
पुराने नालों का होगा जीर्णोद्धार
सीएम ने कहा कि शिमला शहर (Shimla City) में मूसलाधार बारिश के कारण 500 से अधिक पेड़ गिर (Trees Fallen) गए हैं, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है। उन्होंने वन विभाग को गिरे हुए पेड़ों का उचित निपटान करने को कहा। शिमला में पुराने नालों के जीर्णोद्धार के लिए एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इसके अतिरिक्त लोक निर्माण विभाग की एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति जल निकासी और क्रॉस-ड्रेनेज (Cross Drainage) का निरीक्षण करेगी। सीएम ने भविष्य में निर्माण परियोजनाओं के लिए समग्र दृष्टिकोण के साथ व्यापक संरचनात्मक अभियांत्रिकी पहल के तहत योजना बनाने के निर्देश दिए।