-
Advertisement
सीएम सुक्खू ने इंदिरा गांधी व सरकार पटेल को अर्पित किए श्रद्धासुमन, शपथ भी दिलाई
Tribute to Indira Gandhi and Sardar Patel: सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने शिमला के ऐतिहासिक रिज पर आयोजित राष्ट्रीय संकल्प दिवस (Rashtriya Sankalp Diwas)कार्यक्रम में शिरकत की और पूर्व पीएम इंदिरा गांधी (Former PM Indira Gandhi)की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। इस दौरान सीएम ने सभी को राष्ट्रीय संकल्प दिवस की शपथ भी दिलाई। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय संकल्प दिवस पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि आज इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि है, जिन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत थी और वह देश की पहली ऐसी प्रधानमंत्री बनी जिन्होंने आतंकवाद के विरुद्ध आवाज उठाई और इस चुनौती का मजबूती से सामना किया।
छोटी-बड़ी रियासतों को एक जुट करने में थी सरदार पटेल की बड़ी भूमिका
सीएम ने सरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel)की जयंती पर उन्हें भी याद किया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के जो कार्य थे उन्हें हमें याद रखना चाहिए। सरदार पटेल लौह पुरुष के नाम से जाने जाते हैं और जो फैसले वो करते थे उन्हें अमलीजामा पहनाया जाता था। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की छोटी-बड़ी रियासतों को मिलकर जब देश को एकजुट करने की बात जब सामने आई तो उसमे सरदार पटेल की बहुत बड़ी भूमिका थी। सीएम ने प्रदेशवासियों को दीपावली पर्व की भी बधाई दी। इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, विधायक शिमला शहरी हरीश जनारथा, महापौर नगर निगम शिमला सुरेंद्र चौहान, उपमहापौर उमा कौशल ने भी इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
संजू चौधरी