-
Advertisement
CM ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से हमीरपुर के लिए मांगा राज्य कैंसर संस्थान
पंकज/नई दिल्ली। CM ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गुरुवार को नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री (Union health And Family Welfare Minister) डॉ. मनसुख मंडाविया से सौजन्य भेंट की। CM ने केंद्रीय मंत्री से हमीरपुर (Hamirpur) के डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज में प्राथमिकता के आधार पर राज्य कैंसर संस्थान (State Cancer Institute) स्थापित करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि राज्य में कैंसर मामलों की बढ़ती दर को देखते हुए इस संस्थान की बहुत जरूरत है।
CM ने पीएम स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक बनाने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सुपर स्पेशियलिटी बुनियादी अधोसंरचना (Basic Infrastructure) को मजबूत बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में मातृ एवं शिशु अस्पताल विंग की क्षमता 100 से बढ़ाकर 200 बिस्तर करने का भी आग्रह किया।
इन राजमार्गों पर बने ट्रॉमा सेंटर
CM ने सड़क दुर्घटनाओं की स्थिति में यात्रियों व पर्यटकों को समय पर त्वरित आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित नागरिक अस्पताल घुमारवीं तथा श्री लाल बहादुर शास्त्री राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय नेरचौक, परवाणू-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित नागरिक अस्पताल धर्मपुर और पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित नागरिक अस्पताल पालमपुर के लिए चार ट्रॉमा सेंटर (Trauma Center) स्वीकृत करने का भी आग्रह किया। केंद्रीय मंत्री ने राज्य को हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।