-
Advertisement

सीएम सुक्खू बोले- एसीएस स्तर के अधिकारी करेंगे जांच, शिमला और बिलासपुर में कर्मचारी भड़के
Vimal Negi Death Case : HPPCL के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की रहस्यमयी मौत को लेकर सदन से लेकर सड़क तक आज खूब बवाल हुआ। विधानसभा में सीएम सुखविंदर सुक्खू ने चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत मामले की जांच एडिशनल चीफ सेक्रेटरी के स्तर के अधिकारी द्वारा करवाने की बात कही, वहीं शिमला के बीसीएस में पावर कॉरपोरेशन कर्मचारी भी प्रबंधन के खिलाफ मुखर हो गए। इसके अलावा बिलासपुर स्थित एम्स में जब विमल नेगी का शव पोस्टमार्टम के लिए लाया गया तो कॉरपोरेशन के कर्मचारियों ने जोरदार नारेबाजी की। कर्मचारियों ने हरिकेश मीणा मुर्दाबाद के नारे लगाए। प्रदर्शन के में किनौर से आए लोग भी शामिल हुए। शिमला के बीसीएस में पावर कॉरपोरेशन कर्मचारी भी प्रबंधन के खिलाफ मुखर हो गए हैं और रोष स्वरूप सुबह के दफ्तर के बाहर बैठे हुए हैं। दफ्तर का गेट सुबह से ही बंद पड़ा है। विमल नेगी के कुछ रिश्तेदार भी HPPCL कार्यालय के बाहर बैठे हुए हैं।
विधानसभा में सीएम सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत मामले की जांच एडिशनल चीफ सेक्रेटरी के स्तर के अधिकारी करेगा। पुलिस भी नियमानुसार कार्रवाई करेंगी। जो भी दोषी पाया जाएगा, उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा, कि विमल नेगी परिजन उनसे मिलने आए थे। सरकार ने ढूंढने का पूरा प्रयास किया, लेकिन गत दिवस उनका शव बरामद हुआ है।
बताया जा रहा है कि बिलासपुर से विमल नेगी का शव सीधे HPPCL कार्यालय के लिए अंतिम दर्शन को लाया जाएगा। बीते कल बिलासपुर के भाखड़ा डैम में उनका शव बरामद हुआ है, जिसको लेकर अब सियासत भी गरमा गई है।
जयराम ठाकुर बोले- मामला गंभीर है
विपक्ष ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए मामले को बेहद गंभीर बताया है और मामले की गंभीरता को देखते हुए सीबीआई जांच की मांग की है। नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि HPPCL की कार्यप्रणाली पिछले कुछ समय से सवालों के घेरे में है, ऐसे में विमल नेगी का गायब होना और फिर शव बरामद कई प्रश्न पैदा करता हैं। उनकी पत्नी और कर्मचारियों ने भी HPPCL प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं ऐसे में मामला गंभीर है। इसमें निष्पक्ष जांच होनी चाहिए कि आखिर क्या कारण हैं जिसके चलते विमल नेगी ने आत्महत्या की है या उनकी हत्या हुई है। सरकार मामले की गंभीरता को देखते हुए इसमें सीबीआई जांच करवाए।
छुट्टी नहीं दी जाती थी और देर रात तक करते थे काम
वहीं मामले को लेकर सरकार में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि विमल नेगी के शव बरामद हुआ है, ऐसे में कई प्रश्न उठ रहे हैं। मामले को लेकर सीएम से बीते कल भी बात हुई है और इसमें उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए ताकि सच्चाई सामने आ सके। मंत्री का कहना है कि परिजनों ने प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जैसे उन्हें छुट्टी नहीं दी जाती थी और देर रात तक उनसे काम लिया जाता था। इन आरोपों की उच्च स्तरीय जांच जरूरी है।
संजू चौधरी