-
Advertisement
सीएम सुक्खू बोले-अभी तो पहली गारंटी लागू हुई है, जल्द पूरे होंगे सभी नौ वादे
ऊना। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस की मजबूत सरकार हिमाचल प्रदेश में सत्ता पर काबिज है और चरणबद्ध तरीके से सभी 10 गारंटियों को लागू भी किया जाएगा। जिसकी शुरुआत प्रदेश के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली करते हुए कर दी गई है। सीएम ने कहा कि पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने के लिए बजट का भी समुचित प्रावधान किया गया है।
यह भी पढ़ें- लोगों और सरकार के मध्य एक सेतु का काम करता है जन संपर्कः संजय अवस्थी
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ऊना जिला के पहले ही दौरे के दौरान जिला मुख्यालय से सटे लालसिंगी से झलेड़ा तक करीब 3.55 करोड़ रुपए की सड़क का शिलान्यास किया। शिलान्यास स्थल पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ो की थाप पर सीएम का जोरदार स्वागत किया। पूर्व विधायक सतपाल सिंह रायजादा के पैतृक गांव से ऊना होशियारपुर हाईवे को जोड़ने वाली इस सड़क से सैकड़ों लोगों को भी लाभ मिलेगा। वहीं शिलान्यास के बाद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पूर्व मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र कंवर की पुत्री के शादी समारोह में शिरकत करते हुए नवदम्पति को आशीर्वाद दिया और वीरेंद्र कंवर को बेटी की शादी की बधाई दी।