-
Advertisement
Himachal Politics : धन-बल से लोकतंत्र को कमज़ोर करने वालो को लोस चुनाव में करारा जवाब देगी जनता
CM Sukhu : रामपुर। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने लोकसभा चुनाव का ज़िक्र करते हुए प्रदेश के लोगों से आह्वान किया कि जो राजनीतिक दल लोकतंत्र की मर्यादाओं का हनन कर लोकतांत्रिक प्रणाली को धन.बल के प्रयोग से कमज़ोर कर रहे हैं उन्हें लोकतंत्र के महापर्व पर करारा जवाब दें। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में लोग अलोकतांत्रिक हथकंडे अपना रहे ऐसे सभी दलों को करारा सबक सिखाएंगे। सीएम ने यह बात आज जिला शिमला के रामपुर विधानसभा क्षेत्र के सराहन में जनसभा को संबोधित करते हुए कही।
हिमाचलवासी सदैव सच और ईमानदारी का साथ देते हैं
राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार (Congress Candidates) के खिलाफ वोट करने वाले बागी विधायकों की पार्टी विरोधी गतिविधियों पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए सीएम सवाल किया कि उन्हें कौन नियंत्रित कर रहा है। उन्होंने कहा कि धन- बल से लोकतंत्र की हत्या करने वालों के कारनामे जगजाहिर हुए है। उनके मंसूबे हिमाचल जैसे शांतिप्रिय प्रदेश में कभी सफल नहीं होंगे क्योंकि यहां की जनता कभी भी अपना ईमान नहीं बेचेगी। हिमाचलवासी सदैव सच और ईमानदारी का साथ देते हैं। सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में वित्तीय अनुशासन सुनिश्चित कर रही है। इसके फलस्वरूप प्रदेश की आर्थिक स्थिति में आशातीत सुधार हुआ है। प्रदेश सरकार ने कड़े निर्णय लेकर राज्य में व्यवस्था परिवर्तन के ध्येय के साथ सकारात्मक बदलाव लाए हैं।
पन्द्रह.बीस क्षेत्र में उपतहसील खुली
सीएम ने इस अवसर पर पन्द्रह.बीस क्षेत्र में उप-तहसील खोलनेए ननखड़ी में बस स्टैंड के निर्माण तथा शॉपिंग कॉम्पलेक्स के निर्माण, नलाटी स्टेडियम का नामकरण पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh) के नाम से करने, रामपुर में पार्किंग के निर्माण, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला किन्नू का नामकरण शहीद पवन धंगल के नाम से करने, बड़ावली में ITI खोलने तथा सरपारा झील के विकास के लिए 50 लाख रूपए प्रदान करने की घोषणा की।
महिलाओं के सशक्तिकरण को विशेष अधिमान दिया जा रहा
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने इस अवसर पर सीएम का स्वागत करते हुए कहा कि आज सीएम ने क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग के लगभग 100 करोड़ रूपए के विकास कार्य जनता को समर्पित किए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के हर वर्ग का कल्याण सुनिश्चित कर रही है तथा महिलाओं के सशक्तिकरण को विशेष अधिमान दिया जा रहा है। पांचवें राज्य वित आयोग के अध्यक्ष व विधायक नंद लाल (Nand Lal) ने क्षेत्र में 165 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के लिए सीएम का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में राज्य के हर क्षेत्र का एक समान विकास सुनिश्चित हो रहा है और सरकार दृढ़ता के साथ विकास के पथ पर अग्रसर है।
यह भी पढ़े:CM ने बागियों पर फिर साधा निशाना, बोले- विश्वासघात करने वालों को माफ नहीं करेगी जनता