-
Advertisement
बागियों ने पैसे डालने के लिए चंडीगढ़ में खरीदे थे अटैची, सरगना ने तो दो लिए
CM Sukhu: हमीरपुर। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) ने शुक्रवार को हमीरपुर (Hamirpur) के गलोड में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर बागियों (Rebels) पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बागी विधायकों ने चंडीगढ़ में नए-नए अटैची भी पैसों को डालने के लिए खरीदे थे, जिसका हमें भी पता चल गया है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि यह भी पता है कि सरगना (Leader) ने तो दो अटैची (Briefcases ) खरीदे थे।
सीएम सुक्खू ने कहा कि आम परिवार का बेटा आज सीएम के पद तक पहुंचा है और छह विधायकों ने वोट भी नहीं डाला फिर भी सरकार टिकी हुई है। कभी यह नेता यहां वहा से बयान दे रहे है लेकिन पाप का घड़ा अभी भरा नहीं है और जहां भी पैसा छिपाया होगा वह जनता के बीच सारा पैसा बांटा जाएगा। पैसों की खातिर जो व्यक्ति अपने आप को बेचता है उसे कभी माफ नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने एक राज्यसभा (Rajya Sabha) की सीट चुराई है इसलिए इन चुनावों (Elections) में सभी सीटों को कांग्रेस की झोली में डालकर जवाब दिया जाएगा। जयराम ठाकुर को जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि 40 में से कुछ बेईमान बिक गए है लेकिन भगवान ने कांग्रेस का साथ दिया है।