-
Advertisement
सुक्खू बोलेः केंद्र ने एसपीएस के जमा 9,242 करोड़ नहीं दिए तो दिल्ली कूच करेंगे
धर्मशाला। ओपीएस बहाली को लेकर आयोजित आभार रैली को संबोधित करते हुए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा केंद्र से हम अपना हक मांग रहे हैं.. भीख नहीं और हम अपना हक लेकर रहेंगे। केंद्र के पास एसपीएस के 9,242 करोड़ हैं। वो हमारा पैसा है और हम चाहते हैं कि हमारा पैसा हमें मिले। अपने हक के लिए लड़ाई भी लड़नी पड़ी तो पीछे नहीं हटेंगे। चाहे हमें और आप को दिल्ली कूच क्यों ना करना पड़े।
मैं आप का सेनापति और आप मेरी सेना हैं।
केंद्रीय वित्त मंत्री से बात कर मसला सुलझाएंगे सीएम ने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है ,जिसने अंशदान दिया है उसे मांगना हमारा हक बनता है। हम अपना हक लेकर ही रहेंगे क्योंकि कर्मचारी वर्ग हमारे साथ हैं।
सीएम सुक्खू ने कहा कि कल वह दोबारा दिल्ली जा रहे हैं और केंद्रीय वित्त मंत्री से इस मसले को दोबारा उठाएंगे। नीति आयोग की मीटिंग में भी उन्होंने एसपीएस कर्मचारियों की जमा राशि लौटाने का मामला उठाया है। हालांकि अधिकारी कह रहे थे कि नीति आयोग की मीटिंग में इस तरह के मसले नहीं उठाए जाते, उन्होंने फिर भी नीति आयोग में यह मामला उठाया गया।सीएम सुक्खू ने कहा कि हिमाचल की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए दिन रात सरकार काम कर रही है। सरकार की आर्थिक हालत को पटरी पर लाने के लिए जो कुछ संभव हो कर रहे हैं और आने वाले समय में भी करेंगे।
वादा करें कि लंबा चलना है और लंबी कहानी है
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने भी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र दबाव डाल रहा हैकि अगर आप ने ओपीएस दी तो हम प्रदेश की लोन लिमिट काट देंगे। उन्होंने कहा कि वादा करें कि लंबा चलना है और लंबी कहानी है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों ने प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, इसलिए सरकार ने पुरानी पेंशन बहाल की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही कर्मचारियों की सच्ची साथी है और कांग्रेस ने कभी कर्मचारियों से लड़ने का प्रयास नहीं किया। उन्होंने कहा कि 76 हजार करोड़ रुपये का कर्ज विरासत में मिलने के बावजूद वर्तमान प्रदेश सरकार ने ओपीएस बहाल की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी ने वायदा किया था कि जहां कांग्रेस की सरकार बनेगी, वहां कर्मचारियों को पुरानी पेंशन दी जाएगी। ऐसे में हिमाचल के बाद कर्नाटक में भी पुरानी पेंशन बहाल हुई है। उन्होंने कहा कि हिमाचल की हवाओं से कर्नाटक का मिजाज बदल रहा है। इसी साल पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होंगे और उम्मीद है कि कर्मचारी वहां भी कांग्रेस का साथ देंगे ।मुकेश अग्निहोत्री ने नेता प्रतिपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि ‘आता नहीं, गुजरा हुआ जमाना’। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के नेता दिल्ली जाकर प्रदेश को मिलने वाली आर्थिक सहायता में कटौती करने के प्रयास कर रहे हैं, लेकिन बीजेपी चाहे हमारी गर्दन काट दे, इसके बावजूद सरकार का संकल्प है कि कर्मचारियों को ओपीएस हर हाल में दी जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार 10 हजार करोड़ रुपये पर कुंडली मारे बैठी है। उन्होंने कहा कि राज्य के छह हजार अनाथ बच्चों को अपनाकर प्रदेश सरकार उनका पालन-पोषण कर रही है।कर्मचारियों ने 31 लाख रुपए का चैक मुख्यमंत्री सुखआश्रय कोष में दिया। कर्मचारियों ने रैली रथल पर पहुंचने पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू उनकी कैबिनेट के सदस्यों व विधायकों का जोरदार स्वागत किया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group