-
Advertisement
बिग स्क्रीन पर फाइनल देखने पहुंचे सीएम सुक्खू और ये मंत्री, क्रिकेट में रंगा शिमला
शिमला। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चल रहे वर्ल्ड कप के फाइनल (ICC Cricket World Cup Final) मुकाबले को देखने के लिए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhu) रविवार को मॉल रोड (Mall Road) पहुंचे। उनके साथ डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर भी थे।
नगर निगम शिमला ने मॉल रोड और रिज मैदान पर बड़ी स्क्रीन (Big Screen) लगाई है। मैच को लेकर दर्शकों का रोमांच इस कदर है कि दोनों स्थानों पर मैच देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी है। खुद सीएम ने भी इस बात को महसूस करते हुए कहा कि यह बड़े गर्व की बात है कि भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड चैंपियन (World Champion) बनते हुए देखने के लिए इतने लोग जमा हैं। ऐसा प्रतीत होता है पूरा देश क्रिकेट के रंग में रंगा है। रिज पर लगी स्क्रीन में भी बड़ी संख्या में लोग इस महामुकाबले को देख रहे हैं। इससे पहले सीएम सुक्खू ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर रिज मैदान (Ridge Ground) पर उनकी प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

उम्मीद है कि इस बार भारत विश्व विजेता बनेगा
सीएम सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने भी क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं दी है और आज पूरा देश क्रिकेट के जश्न में डूबा हुआ है इस बार बाहर से आने वाले पर्यटकों लोगों के लिए मैच देखने को लेकर व्यवस्था की गई और माल रोड पर स्क्रीन लगाई गई है शहर के विधायक और नगर निगम के महापौर द्वारा आग्रह किया गया था कि वह भी यहां आए और वह अपने मंत्रियों के साथ यहां पर मैच देखने हैं पहुंचे हैं और लोगों के साथ मैच देख रहे हैं और उम्मीद है कि इस बार भारत विश्व विजेता बनेगा।
महापौर ने दिया था न्योता
शिमला के महापौर (Shimla Mayor) पर शनिवार को सीएम कार्यालय में सीएम को बिग स्क्रीन पर मॉल रोड में मैच देखने दके लिए आने का न्योता दिया था। सुबह सीएम सुक्खू ने इस न्योते को स्वीकार कर लिया। महापौर सुरेंद्र चौहान ने कहा था कि मॉल रोड और रिज पर फाइनल मैच देखने के लिए बिग स्क्रीन का इंतजाम इसलिए किया गया है, ताकि हिमाचल प्रदेश के युवा नशे से दूर रहें और खेल से जुड़ें।
यह भी पढ़े:रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन का तोड़ा रिकॉर्ड
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Follow the Himachal Abhi Abhi WhatsApp Channel

