-
Advertisement
अभी 2 दिन और एम्स में रहेंगे CM सुक्खू, जारी हैं रुटीन के टेस्ट
नई दिल्ली/शिमला। दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती (AIIMS Delhi) हिमाचल प्रदेश के CM सुखविंद्र सिंह सुक्खू के स्वास्थ्य में अब काफी सुधार (Condition Better) है। शनिवार को उनके कुछ रुटीन के टेस्ट हुए हैं। अभी कम से कम दो दिन CM सुक्खू एम्स में ही उपचाराधीन रहेंगे।
सुक्खू पेट में संक्रमण होने के बाद दो दिन तक आईजीएमसी शिमला (IGMC Shimla) में उपचाराधीन रहे। उसके बाद शुक्रवार सुबह उन्हें एम्स नई दिल्ली में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। वहां उनके स्वास्थ्य में सुधार हो गया है। CM के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा है कि अब उनकी सेहत अच्छी हो गई है। रुटीन के टेस्ट हो रहे हैं, जो सामान्य हैं। डॉक्टरों की सलाह के बाद ही उन्हें एम्स से छुट्टी मिलेगी।