-
Advertisement

संकट की परछाई के बीच Himachal Govt के Budget पिटारे से क्या है आने वाला-देखें Video
Himachal Budget Session : शिमला। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) बतौर वित्त मंत्री कल यानी सोमवार को तीसरा बजट (Budget) पेश करेंगे। सीएम सुक्खू 60 हजार करोड़ रुपए का बजट पेश कर सकते हैं। आर्थिक संकट से जूझ रही सुक्खू सरकार के पिटारे से इस बार लोक लुभावन व बड़ी घोषणाओं की उम्मीद कम ही दिख रही है। हालांकि, उम्मीद जताई जा रही है कि हिमाचल के बजट में 25 हजार नौकरियों का ऐलान हो सकता है, ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती, शिक्षा-स्वास्थ्य-टूरिज्म पर फोकस के साथ सामाजिक सुरक्षा पेंशन भी बढ़ सकती है।
आर्थिक संकट लगातार बढा
सच्चाई तो यह है कि दो साल से ज्यादा का वक्त बीत जाने के बाद सरकार का आर्थिक संकट (Economic Crisis) लगातार बढा ही है। हालत ये है कि कर्मचारियों की सैलरी व पेंशन तक के लिए सरकार को बेहद कठिनाइयों का सामना करना पडता है। केंद्र से सरकार को किसी तरह की कोई मदद नहीं मिल पा रही है। या यूं भी कह सकते है कि सुक्खू सरकार मैनेज नहीं कर पा रही है। अब देखना होगा की कल सीएम सुक्खू कैसा बजट पेश करते हैं।
-पंकज शर्मा