-
Advertisement
सीएम का दावा, परिणाम के बाद 41 होगी कांग्रेस विधायकों की संख्या
HP By-Elections : सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने 10 जुलाई को तीन विधानसभा सीटों पर हो रहे उप-चुनाव (Himachal By-Elections) में सभी वोटर्स से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की है। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की है कि सभी मतदाता लोकतंत्र की मज़बूती (Strengthening Of Democracy) के लिए अपना वोट दें। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने इस दौरान यह भी दावा किया कि चुनाव परिणाम के बाद प्रदेश में कांग्रेस के विधायकों की संख्या 41 हो जाएगी।
पूर्व विधायकों ने जनता पर थोपा उपचुनाव
सीएम ने कहा कि बीजेपी (BJP) ने धनबल का इस्तेमाल कर एक चुनी हुई सरकार को गिराने का षड्यंत्र रचा और एक डील के तहत निर्दलीय विधायकों (Independent MLAs) से इस्तीफ़ा दिलाया। इतिहास में पहली बार हुआ जब निर्दलीय विधायक अपना इस्तीफ़ा (Resignation) स्वीकार करवाने के लिए धरने पर बैठे और कोर्ट गए। उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) की सजाई राजनीतिक मंडी में निर्दलीय विधायकों ने बिक कर इन उपचुनावों को जनता पर थोपा है, इसलिए यह समय उन्हें सबक़ सिखाने का है।
10 जुलाई को दें ईमानदारी का साथ
सीएम ने कहा कि यह चुनाव सत्य और असत्य, ईमानदारी और बेईमानी के बीच है और मुझे पूर्ण विश्वास है कि मतदाता (Voters) सत्य और ईमानदारी के साथ चलेंगे। उन्होंने कहा कि विधासनभा (Assembly) में कांग्रेस पार्टी के विधायकों की संख्या 38 है और इन उपचुनावों के परिणाम आने के बाद कांग्रेस विधायकों की संख्या 41 पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार का साढ़े तीन साल का कार्यकाल बाक़ी है तथा नालागढ़, देहरा व हमीरपुर के मतदाता विकास को चुनेंगे। उन्होंने कहा कि सभी मतदाता लोकतंत्र (Democracy) के महापर्व में बढ़कर भाग लें और 10 जुलाई को अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर सत्य और ईमानदारी का साथ दें।
संजू