-
Advertisement
Himachal Vidhan Sabha Second Day: जयराम जी, आप दिल्ली जाकर आपदा का पैसा ना रूकवाएं
Himachal Vidhan Sabha Monsoon Session : शिमला। हिमाचल विधानसभा के चल रहे मानसून सत्र के दूसरे दिन प्रश्नकाल (Himachal Vidhan Sabha Question Hour) के दौरान सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) की ओर से उठाए गए एक सवाल के जवाब में कहा, आप दिल्ली जाकर आपदा का पैसा (Disaster Fund) ना रुकवाएं। आप दिल्ली से बजट लाने में सहयोग करेंगे तो हम आपके क्षेत्र में भी खर्च करेंगे।
हम सारा पैसा खर्च कर देंगे
सीएम सुक्खू ने कहा कि दसवें महीने में पुल का शिलान्यास हुआ और 11वें महीने में चुनाव घोषित हो गए। सराज (Siraj) में खूब पैसा खर्च हुआ। मंत्री भी रोते रहे कि उनके क्षेत्र में भेदभाव हो रहा है। लेकिन वर्तमान सरकार सभी क्षेत्रों में समान विकास कर रही है। आपदा के बाद जो पैसा केंद्र से आना है, उसे लाने में सहयोग करें। दिल्ली (Delhi) जाकर पैसा ना रुकवाएं। हम सारा पैसा खर्च कर देंगे। इसमें प्रदेश सरकार (Himachal Govt) की ओर से भी बजट खर्च किया जाना है।
-संजू चौधरी