-
Advertisement
दस साल से रेलवे लाइन का राग ही अलाप रहे अनुराग, मंजूरी तक नहीं दिला पाए
नादौन। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu)ने नादौन में कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) दस साल से रेलवे लाइन का सिर्फ राग अलाप रहे हैं। केंद्र सरकार से वह लाइन को आज तक मंजूरी नहीं दिला पाए, ना कोई सर्वे हुआ। कांग्रेस सरकार ने रेलवे लाइन (Railway Line) के लिए बजट देने की कोई बात कभी नहीं कही। उन्होंने रेलवे लाइन की घोषणा खुद की, लेकिन अब दोष कांग्रेस सरकार पर मढ़ रहे हैं। उन्होंने रेलवे के नाम पर लोगों को बरगलाने का काम किया, बजट में हर साल मात्र 1000 रुपये बजट डलवाते रहे। अब रेलवे लाइन के नाम पर लोग वोट नहीं देने वाले, अनुराग को जनता को बताना चाहिए कि दस साल तक क्यों ठगते रहे।
अग्निवीर योजना युवाओं के साथ धोखा
मीडिया के साथ बातचीत में सीएम ने कहा कि कांगड़ा, हमीरपुर, मंडी संसदीय क्षेत्र के ज्यादा युवा साथी देश की सेवा के लिए जाते है और सवाल पैदा होता है कि देश की सेवा में जाने वाले युवा साथियों की रूचि कम क्यों हुई है। क्यों बीजेपी अग्निवीर योजना(Agniveer Scheme) लाई, चार साल की नौकरी युवाओं को सेना में क्यों मिल रही है। निश्चित तौर पर बीजेपी मुददों से दूर भाग कर अपनी राजनीति चमका रही है। उन्हें युवाओं को जवाब देना चाहिए कि उनके भविष्य से खिलवाड़ क्यों किया।
यह भी पढ़े:कांगड़ा के बड़ा भंगाल में चुनाव को लेकर हेलीकॉप्टर का ट्रायल सफल
2 महीने की किस्त महिलाओं को जारी होगी
सीएम सुक्खू ने कहा बीजेपी( BJP) चुनाव में हमेशा ध्यान भटकाने का कार्य करती आई है। उन्होंने मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में लाया है और कैंसर अस्पताल हमीरपुर (Cancer Hospital Hamirpur) के लिए स्वीकृत किया। आपदा में कांग्रेस सरकार ने लोगों को राहत देने के लिए सराहनीय कार्य किया है। कर्मचारियों को पुरानी पेंशन दी गई। महिलाओं को 1500 देने की गारंटी भी कांग्रेस सरकार ( Congress Govt)ने पूरी की है, लेकिन बीजेपी चुनाव आयोग पर इस योजना को बंद करने का दबाव बना रही है। भाजपा चाहे जितना मर्जी दबाव बना ले, लेकिन चुनावों के बाद 2 महीने की किस्त महिलाओं को जारी की जाएगी।
हिमाचल में जल्द आएंगे राहुल, प्रियंका ,खड़गे
सीएम ने कहा कि हिमाचल में जल्द कांग्रेस( Congress) के राष्ट्रीय नेता आएंगे और सांसद राहुल गांधी के साथ महासचिव प्रियंका गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का दौरा होगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी सत्ता की कुर्सी हथियाना चाहती है और 6 विधायकों को ख़रीदककर जनता की भावनाओं का सौदा किया है। बिके हुए विधायकों को टिकट दिया को यह साबित करता है कि सरकार गिराने का भाजपा ने ही प्रयास किया है, जिसका जनता पहली जून को जबाव देगी। चारों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस जीतेगी व छह विधानसभा क्षेत्र के उपचुनावों में भी कांग्रेस की जीत होगी।