-
Advertisement
पंचायती राज चुनाव की चिंता छोड़ पहले पीएम मोदी के राहत पैकेज को दिलवाएं जयराम ठाकुर
CM Sukhwinder Singh Sukhu: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू आज बड़सर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे । यहां पर उन्होंने करीब 25 करोड रुपए की लागत से बने मिनी सचिवालय का उद्घाटन किया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बीजेपी के समय में बड़सर विधानसभा क्षेत्र की अनदेखी हुई है। उन्होंने कहा कि जब से कांग्रेस सरकार सत्ता में आई है बड़सर मिनी सचिवालय के लिए साढ़े 16 करोड़की आर्थिक सहायता दी है। बीजेपी के समय में बड़सर मिनी सचिवालय के निर्माण के लिए राशि आवंटित नहीं की । उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार अगर मिनी सचिवालय के लिए साढ़े 16 करोड रुपए की राशि नहीं देती तो आगामी 10 साल तक बड़सर में मिनी सचिवालय तैयार नहीं होता।
https://twitter.com/himachal_abhi/status/1981657443391144053
टिप्पणियों पर ध्यान नहीं देना चाहिए
वहीं सीएम सुक्खू ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर द्वारा पंचायती चुनाव के टालने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जयराम ठाकुर पंचायती राज चुनाव की चिंता करना छोड़ दें, पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रदेश में आपदा के लिए जो घोषणा की गई थी पहले उसे पूरा करवाएं। सीएम ने कहा कि पहली नवंबर के बाद प्रदेश सरकार अपने स्तर पर प्रभावितों को राहत पहुंचाने का कार्य करेगी। वहीं बीजेपी नेता सुधीर शर्मा द्वारा सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी पर सीएम सुक्खू ने कहा कि सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणियों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। मैहरे में पहुंचने पर सीएम का कांग्रेस नेताओं, स्थानीय जनता ने स्वागत किया गया। सीएम ने स्वास्थ्य उप केंद्र बणी का उद्घाटन किया औऱ धनेटा से बड़सर सड़क का सुदृढ़ीकरण और मान खड्ड पर बांध निर्माण का शिलान्यास किया है।
लखनपाल ने सीएम को सौंपा मांगपत्र
सीएम सुक्खू सुबह बबुलू पहुंचे और यहां पर हेलीपैड का उद्घाटन किया। यहां पहुंचने पर स्थानीय बीजेपी विधायक इंद्रदत लखनपाल ने सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। खास बात यह है कि विधायक लखनपाल उद्घाटन स्थल से कुछ ही दूरी पर खड़ी सीएम के गाड़ी के करीब इंतजार कर रहे थे। सीएम सुक्खू ने उन्हें उद्घाटन के लिए बुलाया। इसके बाद 2 मिनट तक दोनों नेताओं में बातचीत हुई। विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि स्थानीय विधायक होने के नाते वह सीएम का स्वागत करने के लिए पहुंचे थे हालांकि उन्हें कोई निमंत्रण प्रशासन की ओर से नहीं दिया गया था। उन्होंने कहा कि सीएम के साथ क्षेत्र की मांगों के सिलसिले में एक मांग पत्र सौपा गया है।
अशोक राणा
