-
Advertisement
सीएम सुक्खू ने जयराम पर फोड़ा जुबानी बम-आईना भी दिखाया,नसीहत भी दी
सुंदरनगर। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के गृह जिला पहुंचकर ताबड़तोड़ हमला बोला। सीएम सुक्खू ने कहा कि पूर्व की बीजेपी सरकार ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बिगाड़ कर रख दिया है। लेकिन कांग्रेस सरकार( Congress government) हिमाचल को कर्ज के नीचे दबा नहीं रहने दे सकती। सीएम सुक्खू अपने एक दिवसीय मंडी दौरे के दौरान बल्ह के नेरचौक में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार आने वाले समय में कर्जा छोड़कर नहीं जा सकती है। प्रदेश की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए विपक्ष भी सरकार का साथ दें। उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) अपने कार्यकाल के दौरान डबल इंजन की सरकार के बड़े दावे करने के बावजूद कुछ कर नहीं पाई। लेकिन नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को केंद्र में बीजेपी सरकार होने के कारण प्रदेश की आर्थिकी को मजबूत करने और प्रदेश के हित्त के लिए साथ मिलकर कार्य करना चाहिए।
मंडी के साथ-साथ पूरा हिमाचल उनका
सीएम सुक्खू ने मंडी के बल्ह में प्रस्तावित ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट ( Greenfield International Airport) के निर्माण को लेकर कहा कि बीजेपी प्रदेश में क्षेत्रवाद की राजनीति करती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी द्वारा झूठा प्रचार कर मंडी में कभी शिवधाम तो कभी प्रस्तावित ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बल्ह को बंद करने का दुष्प्रचार किया जाता है। उन्होंने कहा कि बल्ह में प्रस्तावित एयरपोर्ट का सोशल इंपैक्ट सर्वे( Social Impact Survey) भी प्रदेश सरकार द्वारा ही करवाया गया है। सुक्खू ने कहा कि पूर्व बीजेपी सरकार अपने 5 वर्ष के कार्यकाल में मंडी में शिव धाम निर्माण करवाने में असफल रही है। लेकिन इस शिव धाम को प्रदेश की कांग्रेस सरकार खड़ा करेगी। उन्होंने कहा कि सीएम पूरे प्रदेश का होता है और मंडी के साथ.साथ पूरा हिमाचल उनका है।
मेडिकल कॉलेजों में उपलब्ध होगीं विश्व स्तरीय सुविधाएं
सीएम सुक्खू ने लाल बहादुर शास्त्री राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, नेरचौक( Lal Bahadur Shastri Government Medical College, Nerchowk) में एमबीबीएस चिकित्सकों के प्रथम दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता की। इस अवसर पर उन्होंने प्रथम बैच के चिकित्सकों को इंटरनशिप सर्टिफिकेट प्रदान किए। उन्होंने छात्रों की मांग पर चिकित्सा महाविद्यालय में खेल मैदान तथा अतिरिक्त हॉस्टल का निर्माण करने के लिए महाविद्यालय प्रबन्धन को भूमि का चयन करने के निर्देश दिए। अपने संबोधन में सीएम सुक्खू ने कहा कि वर्तमान में चिकित्सकों को भी चुनौतियों से गुजरना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि चुनौतियों से निपटने के लिए कड़ा परिश्रम करना पड़ता है और मेहनत के बाद ही सफलता हासिल होती है।
सरकारी क्षेत्र में रोजगार ( Jobs)के सीमित अवसर होने के बावजूद राज्य सरकार चिकित्सकों को रोजगार के अवसर प्रदान करने की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा विज्ञान में तकनीकी बदलावों के दृष्टिगत चिकित्सकों को नई तकनीक अपनाकर आगे बढ़ना होगा। सरकार डिपार्टमेंट ऑफ इमरजेंसी मेडिसन( Department of Emergency Medicine) बना रही है, जिसके तहत चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ आठ घंटे की शिफ्ट में काम करेंगे। इससे आपातकालीन सेवाओं में गुणवत्ता बढ़ने के साथ-साथ चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टॉफ स्वस्थ भी रहेंगे। आने वाले समय में चिकित्सा महाविद्यालयों में विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी और राज्य सरकार इस पर गंभीरता के साथ कार्य कर रही है।
यह भी पढ़े:एडीआर रिपोर्ट में खुलासा, सीएम सुक्खू ने किया सबसे कम चुनावी खर्च लेकिन बने सीएम
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group