-
Advertisement
सीएम सुक्खू का जयराम को जवाब, बिना बजट के कर दी घोषणाएं; खोल दिए दर्जनों संस्थान
शिमला। हिमाचल के नए बने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने पदभार संभालने के बाद बीजेपी सरकार (BJP Govt) के फैंसलो को रिव्यु करने निर्णय लिया है। जिसके बाद अब पक्ष व विपक्ष में वाक् युद्ध शुरू हो गया हैं। बीजेपी ने सरकार पर बदले की भावना से काम करने का आरोप लगायाए जिसके बाद अब सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस पर पलटवार किया है और कहा है कि चुनावों में फ़ायदा लेने के मकसद से बिना बजट के घोषणाएं (Announcements Without Budget) की गई थी, जिन्हें रिव्यू करने का निर्णय लिया गया है। सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) पर पलटवार करते हुए कहा कि पूर्व सरकार ने बिना बजट का प्रावधान किए जगह-जगह कागजों में स्वास्थ्य व शिक्षण संस्थान खोल दिए। उन्होंने कहा कि विधायकों की पांच सदसीय कमेटी ने जब रिकॉर्ड खंगाला तो पता चला कि केवल मात्र नोटिफिकेशन ही की गई थी। धरातल पर संस्थान नहीं खोले गए।
यह भी पढ़ें:मंत्रिमंडल बनते ही ओपीएस पर लिया जाएगा फैसला: सीएम सुखविंदर सुक्खू
वहीं जब इस बारे में अधिकारियों से बात की गई तो पता चला कि विधानसभा चुनाव (Vidhan sabha Election) में फायदा लेने के लिए इन संस्थानों को खोलने की घोषणाएं की गई हैं। जिसके बाद ही सरकार ने पूर्व कैबिनेट के 9 महीने के फैसले की समीक्षा करने का निर्णय लिया है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि चुनाव के समय सीएम ने बिना बजट के घोषणाएं की है। उन्होंने इन सभी कार्यों पर चर्चा की और पाया कि यह सभी संस्थान बिना बजट के खोले। सुक्खू ने कहा कि अगर पूर्व की बीजेपी सरकार ने इन संस्थानों के लिए बजट की घोषणा की होती तो यह उसी तरह से कंटीन्यू चलते, लेकिन बिना बजट के की गई घोषणाओं को कोई फायदा नहीं।
ओपीएस हमारी प्रतिबद्धता
वहीं सीएम सुक्खू ने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme) को बहाल करना हमारी बचनबद्धता है। इस वादे को हर हाल में पूरा किया जाएगा। केंद्र के पास जमा पैसा कर्मचारियों का है। जब हमारी कैबिनेट बन जाएगी। ओपीएस लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र इसे रोकने के लिए जितने चाहे हथकंडे अपना ले, हम ओपीएस बहाल कर के ही रहेंगे।
अटल टनल के नाम से छेड़छाड़ नहीं की
सुखविंद्र सुक्खू ने कहा कि हमने अटल टनल का नाम नहीं बदला। हमने सिर्फ यह कहा कि सोनिया गांधी की जो शिलान्यास पट्टिका को वहां से हटा दिया गया है। उसे वापस उसी स्थान पर लगाया जाए। सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस सरकार कभी बदले की भावना से काम नहीं करेगी। सुक्खू ने कहा कि भविष्य में भी बीजेपी नेताओं द्वारा जिनके शिलान्यास किए गए, उन्हें हम नहीं छेड़ेंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group