-
Advertisement
सीएम सुक्खू ने किया Kee Monastery का दौरा, ध्यान केंद्र का दर्जा भी बढ़ाया
काजा। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू( CM Sukhwinder Singh Sukhu)ने आज काजा स्थित प्रसिद्ध की-गोम्पा( Kee Monastery) में पूजा अर्चना की और प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की।इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए सीएम सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार स्पिति घाटी में सोलर ऊर्जा परियोजनाएं स्थापित करने के लिए प्रयत्नशील है। उन्होंने की-गोम्पा में मेडिटेशन सेंटर को स्तरोन्नत (Up-gradation of Meditation Centre ) करने की घोषणा भी की। इसका पूर्ण व्यय प्रदेश सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।सीएम ने कहा कि उन्होंने आज हिमाचल दिवस (Himachal Day) के अवसर पर जून, 2023 से स्पिति घाटी की 18 वर्ष से अधिक आयु की 9000 महिलाओं को 1500 रुपये मासिक पेंशन देने की घोषणा की है।
सुक्खू ने कहा- सरकार की जनजातीय क्षेत्रों के प्रति प्रतिबद्धता को परिलक्षित करता है
सीएम सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार को गठित हुए अभी लगभग 120 दिन हुए हैं और वह 3 दिन के लाहुल-स्पिति जिला के प्रवास पर आए हैं ताकि वह इस क्षेत्र में लोगों की समस्याओं को जान व समझ कर उनका समाधान सुनिश्चित कर सकें। यह उनकी सरकार की जनजातीय क्षेत्रों के प्रति प्रतिबद्धता को परिलक्षित करता है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सभी वर्गों का कल्याण सुनिश्चित करने के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनाने के लिए सशक्त प्रयास कर रही है। राजस्व बढ़ाने की दिशा में भी नवोन्मेश पहल की जा रही हैं। उन्होंने रौंग-टौंग में निर्माणाधीन दो मैगावाट की सौर परियोजना और रौंग-टौंग जलविद्युत परियोजना का निरीक्षण भी किया।
यह भी पढ़े:स्पीति घाटी में दो दिन-दो रात गुजारने वाले पहले सीएम बने सुखविंदर सिंह सुक्खू
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group