-
Advertisement
राजपाल शुक्ल ने जब जताई नाराजगी, सीएम सुक्खू पहुंचे राजभवन के दरवाजे-देखें वीडियो
CM Sukhwinder singh Sukhu: शिमला। राजभवन व सरकार के बीच तल्खी को मिटाने के लिए आज सुबह सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder singh Sukhu)ने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल (Governor Shiv Pratap Shukla)से राजभवन पहुंच कर मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम सुक्खू ने कहा कि यह राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट थी। इस दौरान योग दिवस(Yoga Day) पर सरकार के प्रतिनिधियों के नदारद रहने के मामले में पर चर्चा हुई है, साथ ही सरकार और राजभवन के बीच कम्युनिकेशन गैप(communication gap) होने की बात सामने आई है। आने वाले समय में इन सभी बातों का ध्यान रखा जाएगा और दूर करने का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा सीएम ने हिमाचल में विश्वविद्यालयों में कुलपति की नियुक्तियों (Vice Chancellor’s appointments)को लेकर भी राज्यपाल से चर्चा होने की बात कही। सीएम ने कहा कि कुलपति का फाइल राजभवन की ओर से सरकार के पास भेजी थी वो सेक्रेटरी लॉ के पास पड़ी रह गई। राज्यपाल चाहते हैं कि सभी विवि के कुलपतियों की नियुक्तियां हो हमारी सरकार आने वाले समय में सभी विषयों का ध्यान रखेगी।
गलत बात को स्वीकार नहीं किया जाएगा
सीएम सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश में बारिश( Rain) से हुई नुकसान को लेकर चिंता व्यक्त की और एहतियात बरतने की अपील की। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अधिकारियों को भी एक्शन मूड में आने के लिए कहा गया है। इसके अलावा प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर (Law and Order) की स्थिति को लेकर सीएम सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में सरकार कानून के मुताबिक काम करेगी उन्होंने कहा कि गलत बात को स्वीकार नहीं किया जाएगा चाहे व्यक्ति का जुड़ाव किसी भी दल से हो ।