-
Advertisement
बीजेपी के घोषणापत्र के हैं मायने, कांग्रेस कभी नहीं करती वादे पूरे: जयराम ठाकुर
मंडी। हिमाचल प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनावों को लेकर सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने मंडी जिला के विधानसभा क्षेत्र बल्ह के नेरचौक (Nerchowk) में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में एक मेगा रोड.शो किया। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से बीजेपी प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की गई। रविवार को जयराम ठाकुर ने अपने रोड.शो के दौरान डडौर से लेकर नेरचौक बाजार तक (From Dadour to Ner Chowk Bazar) लोगों के बीच जाकर प्रदेश सरकार द्वारा बीते 5 वर्षों में किए गए कार्यों के पत्रक भी बांटे। इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर का लोगों द्वारा प्रदेश के पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ स्वागत किया गया।
यह भी पढ़ें:नेहरू की गलती को 70 साल गोद में सहलाती रही कांग्रेस : अमित शाह
इसके साथ सीएम जयराम ठाकुर का नेरचौक पहुंचने पर शिव मंदिर में त्रिशूल देकर स्वागत किया गया। इसके उपरांत नामधारी संगत द्वारा सिरोपा भी प्रदान किया गया। रोड-शो के अंत में व्यापार मंडल नेरचौक द्वारा सीएम जयराम ठाकुर को लड्डुओं से भी तोला गया। वहीं इस मौके पर मीडिया के साथ अनौपचारिक बातचीत में सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि बीजेपी द्वारा आयोजित हर कार्यक्रम में लोगों द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है।
प्रदेश में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modiकी एक दिन में दो रैलियां होने के बाद बीजेपी के चुनाव प्रचार में तेजी आई है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के कार्यक्रमों के दौरान लोगों में जोश देखने को मिल रहा है। इससे प्रदेश में बीजेपी द्वारा रिवाज बदलने को लेकर कही गई बात हर हाल में पूरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी द्वारा जारी किए गए संकल्प पत्र-2022 में शामिल वादों के मतलब और मायने हैं। कांग्रेस पार्टी (Congress Party)वादे तो करती है लेकिन उन्हें कभी पूरा नहीं करती है। संकल्प पत्र में दी गई हर बात को पूरा करने दिशा में बीजेपी की सरकार कार्य करेगी। जयराम ठाकुर ने कहा कि बीजेपी के संकल्प पत्र महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए अवसर प्रदान करने को लेकर केंद्रित किया गया है।