-
Advertisement
cmsukhu/rohitthakur/GovtSchool
हिमाचल प्रदेश सरकार ने 28 सरकारी स्कूलों का दर्जा घटा दिया है। इन स्कूलों में 18 सितंबर 2025 तक विद्यार्थियों की संख्या पांच या इससे कम रही। इनमें 12 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल और 16 सरकारी उच्च विद्यालय शामिल हैं। जिन स्कूलों का दर्जा घटाया गया है, उनमें सबसे ज्यादा 22 स्कूल शिमला जिला के हैं।
बुधवार को स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार इन स्कूलों में मौजूदा कर्मचारियों, कार्यालय अभिलेखों, अन्य स्टॉक मदों, स्वीकृत पदों, भूमि एवं भवनों आदि के स्थानांतरण के संबंध में दिशा-निर्देश/निर्देश अलग से जारी किए जाएंगे। इन विद्यालयों में नामांकित विद्यार्थियों को निकटवर्ती विद्यालयों या उनकी पसंद के विद्यालयों में स्थानांतरित किया जाएगा। हिमाचल के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या लगातार कम हो रही है। पौने तीन साल में 1353 स्कूल बंद व मर्ज हो चुके हैं।
