-
Advertisement
ऊना में कल से खुलेंगे Coaching Institute,दो हफ्ते में शुरू होंगी Mining Check Post
ऊना। भारत सरकार के गृह मंत्रालय ( MHA)द्वारा जारी आदेशों के अनुसार जिला में गुरुवार से कोचिंग संस्थान( Coaching institute) खुल जाएंगे जबकि दो हफ्ते के भीतर खनन विभाग की चैक पोस्ट ( Mining Check Post) कार्य करना शुरू कर देंगी। इससे अवैध खनन तथा ओवरलोडिंग( Illegal mining and overloading) के मामलों में कमी आएगी। डीसी ऊना संदीप कुमार ने बताया कि कोचिंग संस्थान संचालकों को कोविड-19 ( COVID-19)संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा समय-समय पर जारी हिदायतों की अनुपालना सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने कहा कि कोचिंग संस्थानों में पूर्ण रूप से स्वस्थ विद्यार्थियों को आने की अनुमति होगी। सभी को मास्क अथवा फेस कवर का प्रयोग करने के साथ-साथ अपने स्मार्टफोन में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड( Arogya Setu app download) करनी होगी। इसके अलावा निर्धारित सामाजिक दूरी भी बनाए रखनी होगी। संचालक को संस्थान परिसर को रोजाना कोचिंग क्लास के पूर्व एवम बाद में सैनिटाइजेशन करना होगी तथा थर्मल स्कैनिंग व हाथ धोने की व्यवस्था करनी होगी।
यह भी पढ़ें: कल है 15 अक्टूबर: जानें #Himachal_Pradesh में क्या-क्या खुलेगा और कहां रहेगी बंदी
पांच स्थानों स्थापित होगी चैक पोस्ट
डीसी ने कहा कि दो हफ्ते के भीतर खनन विभाग( Mining department) की चैक पोस्ट कार्य करना शुरू कर देंगी। जिससे अवैध खनन तथा ओवरलोडिंग के मामलों में कमी आएगी। इस संबंध में डीसी संदीप कुमार ने खनन अधिकारी ऊना परमजीत सिंह के साथ आज खनन विभाग की चैक पोस्ट का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला में पांच स्थानों मैहतपुर, बाथड़ी, पोलियां, पंडोगा तथा गगरेट में खनन चैक पोस्ट स्थापित की जा रही हैं। मैहतपुर तथा गगरेट में परिवहन विभाग का धर्मकांटा लगा है, जिसके माध्यम से खनन विभाग ओवरलोडिंग पर लगाम कस सकेगा। इसके अतिरिक्त बाथड़ी व पोलियां में विभाग ने अपना धर्मकांटा स्थापित कर लिया है जबकि पंडोगा भी इसे जल्द ही स्थापित कर दिया जाएगा।संदीप कुमार ने कहा कि सभी पांच स्थानों पर खनन विभाग की चैक पोस्ट के लिए कमरे बन गए हैं तथा वहां पर आवश्यक स्टाफ की तैनाती कर दी जाएगी ताकि दो हफ्ते के भीतर पांचों चैक पोस्ट क्रियाशील हो सकें। उन्होंने कहा कि अवैध खनन को रोकने के लिए जिला प्रशासन आवश्यक कदम उठा रहा है तथा खनन माफिया पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…