-
Advertisement
‘Mask ना पहनने’ पर कोबरा कमांडो को थाने में जंज़ीरों से बांधा गया; CRPF ने की जांच की मांग
बेलगाम। भारत में जारी कोरोना वायरस (Coronavirus) लॉकडाउन के बीच देशभर के लोगों को अपने-अपने घरों में रहने की सलाह दी जा रही है। वहीं घर से बाहर निकलने पर उन्हें मास्क लगाने की सलाह दी जा रही है। वहीं जो लोग सरकार और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का सही ढंग से पालन नहीं कर रहे हैं, उनके साथ पुलिस प्रशासन सख्ती से निपट रहा है। इस सब के बीच कर्नाटक के बेलगाम से सामने आए ताजा मामले ने सभी को हैरान कर दिया है। यहां पर सीआरपीएफ (CRPF) के एक कोबरा कमांडो (Cobra Commando) को पुलिस स्टेशन में जंज़ीरों में बांधकर रखे जाने का मामला सामने आया है। पुलिस का कहना है कि कमांडो बिना मास्क (Mask) लगाए घूम रहा था और पूछताछ करने पर उसने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था।
यह भी पढ़ें: Mask नहीं लगाया तो जब्त होगा पहचान पत्र, पुलिस थाने में होगा फिर कुछ ऐसा
वहीं, सीआरपीएफ ने मामले को कर्नाटक पुलिस चीफ के समक्ष उठाकर जांच की मांग की। बता दें कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा है कि सीआरपीएफ में कोबरा कमांडों, जो घर के सामने अपनी बाइक धो रहे थे। पुलिसकर्मियों ने उन्हें जमकर पीटा और सड़़क पर नंगे पैर घसीटा। वहीं पुलिस का कहना है कि लॉकडाउन के मानदंडों का उल्लंघन करने और लोक सेवक को अपने कर्तव्य का निर्वहन करने से रोकने / रोकने के आरोप में 23 अप्रैल को सदलगा पुलिस स्टेशन के 207 सीओबीआरए के सीआरपीएफ कमांडो सचिन सावंत को गिरफ्तार किया गया था। वहीं कमांडो सावंत के मुताबिक़ वे बार-बार पुलिस को बताते रहे थे कि वह सीआरपीएफ के कोबरा कमांडो हैं, लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने पिटाई जारी रखी। यही नहीं पुलिस ने कमांडो के कपड़े फाड़ दिए और हथकड़ी पहनाकर कमांडो को सड़क पर नंगे पांव घुमाया।