-
Advertisement
रामपुर छात्रा मर्डर केस: चार्जर की तार से घोंटा था गला, पुलिस जांच में हुआ खुलासा
रामपुर। राजधानी शिमला के रामपुर (Rampur) में बीते हुई युवती की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में पता चला है कि युवती की हत्या दिन दिहाड़े मोबाइल चार्जर की तार से गला घोंट कर की गई है। युवती के गले से तार लिपटी हुई मिली है। वहीं आज यानी सोमवार को एसपी शिमला डॉ मोनिका भटूंगरू (SP Shimla Dr Monika Bhatungroo) के साथ फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम (Forensic Experts Team) ने घटनास्थल का दौरा किया और मौके से साक्ष्य एकत्रित किए। वहीं युवकी का मोबाइल मौके से नहीं मिला है। जिसे ढूंढने के लिए पुलिस ने के अलावा एनडीआरएफ और आईटीबीपी के जवानों की मदद ली गई। इन सभी ने युवती का मोबाइल ढूंढने के लिए आसपास का पूरा जंगल छान मारा, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। पुलिस के लिए छात्रा की हत्या के मामले को सुलझाना चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। क्योंकि आरोपी ने मौके पर कोई सबूत नहीं छोड़ा है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: रामपुर में सड़क किनारे झाड़ियों में मिला युवती का शव, हत्या की आंशका
पुलिस के लिए यह एक ब्लाइंड मर्डर केस (Blind Murder Case) बना हुआ है। बता दें कि कॉलेज छात्रा अनीता नेगी का शव घर से 500 मीटर दूर सड़क किनारे झाड़ियों में मिला था। रामपुर कॉलेज में पढ़ने वाली कुन्नी गांव की अनीता नेगी की हत्या से पिता टिक्कम नेगी और मां शीला नेगी पूरी तरह से टूट गए हैं। अनीता उनकी इकलौती संतान थी। अनीता की दिन दहाड़े घर के पास हुई इस हत्या की वारदात से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। उसका मोबाइल फोन भी मौके से गायब है। एसपी शिमला डॉ. मोनिका भटूंगरू ने बताया कि मौके से फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। शिमला में शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस जांच में जुटी है।