-
Advertisement
Collided/Shimla-Dharamshala NH/vehicles
शिमला- धर्मशाला एनएच पर मंगरोट के पास शिमला की ओर जा रही दोनो गाडियों की जोरदार टक्कर हो गई है जिसमें कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है जबकि गाडियों का काफी नुकसान हो गया है स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के शिमला की ओर दोनों गाडियां जा रही थी ओर आगे चल रही गाड़ी से अन्य पीछे चल रही गाड़ी ने ओवरटेक कर लिया कि सामने अचानक स्कूल के बच्चे आ गए जिन्हे बचाते समय ओवरटेक की हुई गाड़ी दूसरी गाड़ी से जा टकराई जिसमें दोनों गाडियों का काफी नुकसान हो गया है सदर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है