-
Advertisement
दिल्ली से मनाली जा रही एचआरटीसी बस व ट्रक में जोरदार टक्कर
हिमाचल प्रदेश में एक लके बाद एक सड़क हादसे ( Road accident) हो रहे हैं। रविवार सुबह बिलासपुर में एचआरटीसी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्चमार्ग ( Chandigarh-Manali NH) पर जामली के निकट हुआ है। यहां पर एचआरटीसी की बस व ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। ये बस दिल्ली से मनाली जा रही थी। टक्कर काफी जोरदार थी, इसमें दोनों वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा है। हादसे में बस चालक व परिचालक सहित कुछ सवारियां भी घायल हुई हैं। हादसे के वक्त बस में करीब 30 यात्री सवार थे। घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर ले जाया गया। पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई है।
ये भी पढ़ेः ब्रेकिंगः खंभे से टकराने के बाद खेतों में पलटी कार, पांच युवकों की मौत
बस के चालक वासू देव ने बताया कि सुबह वह दिल्ली से आ रहे थे कि अचानक मोड़ पर एक ट्रक सीधा उनकी तरफ बढ़ता नजर आया। उन्होंने बस को बचाने के लिए बस को मोड़ दिया, जिससे सवारियां तो बच गई, लेकिन उन्हें चोट आई है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि चालक व परिचालक नशे में थे जिसके चलते ये हादसा हुआ है। पुलिस थाना सदर बिलासपुर में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।