-
Advertisement
Street Vendor In Himachal: रेहड़ी-फड़ी व आम लोगों के सुझाव लेगी कमेटी, 4 नवंबर को अगली बैठक
Street Vendor Policy Meeting In Himachal: शिमला। स्ट्रीट वेंडर पॉलिसी (Street Vendor Policy)को लेकर हिमाचल विधानसभा समिति (Himachal Vidhansabha Committee) की पहली बैठक आज समिति अध्यक्ष संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान (Harshvardhan Chauhan)की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह व शिमला से कांग्रेस विधायक हरीश जनार्था मौजूद रहे। इसी तरह समिति सदस्य के तौर पर बीजेपी विधायक सतपाल सिंह सत्ती, अनिल शर्मा व रणधीर शर्मा भी बैठक में मौजूद थे। ये बैठक स्ट्रीट वेंडर्स पॉलिसी को लेकर पिछले दिनों विक्रमादित्य सिंह के बयान के बाद जमकर मचे राजनीतिक बवाल के बाद हुई।
बैठक में शहरी विकास विभाग (Urban Development Department) ने केंद्र सरकार की 2014 और हिमाचल प्रदेश सरकार की 2016 की स्ट्रीट वेंडर पॉलिसी को लेकर अपनी विस्तृत प्रेजेंटेशन (Presentation) दी है। इसके अलावा कमेटी के सदस्यों ने भी अपने अपने सुझाव दिए हैं।कमेटी के अध्यक्ष हर्ष वर्धन चौहान ने कहा कि स्ट्रीट वेंडर पॉलिसी कमेटी की पहली बैठक हुई है जिसमें पक्ष और विपक्ष के वरिष्ठ सदस्यों ने अपने सुझाव दिए हैं लेकिन किसी भी नतीजे पर पहुंचने से पहले कमेटी इसमें रेहड़ी- फड़ी वालों और आम लोगों के सुझाव भी लेगी। जिसके लिए 15 दिन का समय तय किया गया है। कमेटी की अगली बैठक 4 नवंबर को होगी जिसमें लोगों के सुझावों और अन्य कानूनी पहलुओं पर चर्चा होगी।