-
Advertisement

इस कंपनी में सैलरी की जगह दिया जाएगा सोना, रोचक है कारण
हर कंपनी अपने कर्मचारियों को बेहतर से बेहतर सुविधा देने की कोशिश करती है। कई बार कंपनी की तरफ से कर्मचारियों को शानदार ऑफर्स भी दिए जाते हैं। ऐसा ही एक मामला अब इंग्लैंड (England) से सामने आया है, जहां एक कंपनी अपने कर्मचारियों को सैलरी के बदले सोना ऑफर कर रही है।
ये भी पढ़ें- ये कंपनी अपने कर्मियों के लिए तलाशती है लाइफ पार्टनर, शादी होते ही बढ़ती है सैलरी
रिपोर्ट्स के अनुसार, इंग्लैंड की इस कंपनी की ये पॉलिसी ट्रायल पर है। फिलहाल, कंपनी में सीनियर पोस्ट पर मौजूद 20 लोगों को लाभ दिया गया है, लेकिन अगर इस सिस्टम से कर्मचारियों को फायदा हुआ तो कंपनी इस पर विचार करेगी। बताया जा रहा है कि कंपनी के इस कदम पर मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिली है।
कंपनी का कहना है कि अपने कर्मचारियों को वित्तीय संकट से बचाने के लिए सोना देने की पॉलिसी पर विचार किया गया है। ऐसा करने से कर्मचारियों को दिए जाने वाले वेतन की वैल्यू आगे चलकर और भी बढ़ जाएगी। हालांकि, अगर कोई कर्मचारी नकद सैलरी लेना चाहे तो वे भी उसको दिया जाएगा।