-
Advertisement
जॉनसन एंड जॉनसन पाउडर बेचना करेगी बंद , प्रयोग पर लगे कैंसर होने के आरोप
जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी अब बेबी टैल्कम पाउडर Baby talcum powder) को बंद करने जा रही है। कंपनी अब 2023 तक पूरे विश्व में इस पाउडर को बेचना बंद कर रही है। यह पाउडर एक साल पहले अमेरिका और कनाडा में पहले ही बंद हो चुका है। इस पाउडर का प्रयोग करने पर कैंसर होने का आरोप लगा था। अब कंपनी टैल्क बेस्ड पाउडर की कॉर्न स्टार्च बेस्ड पाउडर बेचने जा रही है। टैल्क एक प्राकृतिक मिनरल है। यह मिनरल धरती से निकलता है। इसमें मैग्नीशियम, सिलिकॉन, ऑक्सीजन और हाइड्रोजन (Hydrogen) पाया जाता है। टैल्क एक हाइड्रोस मैग्निशियम सिलिकेट होता है। इसके कैमिकल फार्मूला अपनाया जाता है और कॉस्मेटिक और पर्सनल केयर प्रोडक्ट में इसका प्रयोग होता है।
यह भी पढ़ें- 1 अक्टूबर 2022 से इनकम टैक्स चुकाने वाला व्यक्ति अब अटल पेंशन योजना में नहीं हो सकेगा शामिल
यह नमी को सोखने का काम करता है। इस पर कैंसर होने के आरोप अकसर लगते रहे हैं। टैल्क एक नेचुरल रूप से पाया जाने वाला सिलिकेट मिनरल है और इसका अपना एक क्रिस्टल स्ट्रक्चर होता है। इससे शरीर को नुकसान पहुंचता है। माइनिंग के समय इसमें एस्बेस्टस मिलने का खतरा भी रहता है। सेटलमेंट के मामलों (Settlement matters) को सुलझाने के लिए अब तक करीब 3ण्5 बिलियन डॉलर ;28 हजार करोड़ रुपए का पेमेंट करने के लिए मजबूर किया गया है।
वहीं दूसरी ओर कंपनी का मत है कि यह पाउडर बिलकुल सुरक्षित है और इससे किसी भी प्रकार का कोई भी नुकसान नहीं है। सेंट लुइस में स्टेट के कोर्ट के बाहर सन 2018 के ज्यरी के निर्णय ने कंपनी को उन महिलाओं को पेमेंट देने के लिए मजबूर किया है जिनके बच्चों को इस पाउडर के प्रयोग से कैंसर जैसी घातक बीमारी होने के संकेत मिले थे। 20 हजार करोड़ की यह पेमेंट 20 महिलाओं को दी जानी र्है। वहीं मिसौरी सुप्रीम कोर्ट (Missouri Supreme Court) और यूएस कोर्ट ने फैसले को पटलने से साफ मना कर दिया था। वहीं यह पाउडर सन 1894 से ही बेचा जा रहा है। इस जॉनसन बेबी पाउडर को फैमिली फ्रेंडली बताया गया था। इस वजह से कंपनी यह सिंबल प्रॉडक्ट बन गया था। सन 1999 से कंपनी की इंटरनल बेबी प्रोडक्ट डिवीजन इसकी मार्केटिंग रिप्रेजेंटशन करती थी।